Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे, चीन से सटी सीमा का लिया जायजा

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 22 Sep 2015 03:05 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लद्दाख पहुंचे। खराब मौसम की वजह से गृहमंत्री सड़क मार्ग से लेह पहुंचे। राजनाथ ने यहां चीन से सटी सीमा का जायजा लिया।

    Hero Image

    श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लद्दाख पहुंचे। खराब मौसम की वजह से गृहमंत्री सड़क मार्ग से लेह पहुंचे। राजनाथ ने यहां चीन से सटी सीमा का जायजा लिया।

    पढ़ेंः सीमा पर पहुंचे राजनाथ, कहा-पाक व चीन से चाहते हैं अच्छे संबंध

    इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ आइटीबीपी अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक कृष्णा चौधरी भी मौजूद थे।

    पढ़ेंः भारत से गोलियां चलेंगी तो पड़ोसियों से गिनी नहीं जाएंगी: राजनाथ

    गौरतलब है कि लद्दाख में हाल ही में भारतीय और चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) आमने-सामने की स्थिति में आ गई थी। यह वही इलाका है, जहां अप्रैल 2013 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपना शिविर बना लिया था। उसके बाद तीन सप्ताह तक गतिरोध बना रहा। इस शनिवार को भी उत्तरी लद्दाख के बर्तसे में आईटीबीपी व सेना के जवानों ने चीनी सेना द्वारा बनाए गए निर्माण को ढहा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें