Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, राजस्थान के राजसमंद में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 02:46 PM (IST)

    Rajasthan RDX Seized: देश पर आतंक का खतरा अभी टला नहीं है। फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद, राजस्थान के राजसमंद से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। यह विस्फोटक इतना खतरनाक था कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तबाह कर सकता था। पुलिस ने वैन की तलाशी के दौरान इसे जब्त किया है और मामले की जांच जारी है।  

    Hero Image

    राजसमंद में विस्फोटक बरामद। प्रतीकात्म तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश पर आतंक का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद हुआ है। यह विस्फोटक इतना खतरनाक था कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र को एक धमाके में तबाह कर सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस ने राजसमंद से यह विस्फोटक बरामद किया है। इसे पिकअप वैन में भरकर राजस्थान के आमेद से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वैन की तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद किया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    राजसमंद में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने पिकअप वैन से यह विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक से लदी पुलिस वैन जब्त करने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पूरे इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

    ड्राइवर से पूछताछ में सामने आए कई नाम

    पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन में जितना विस्फोटक मौजूद था, अगर इसमें ब्लास्ट होता तो 10 किलोमीटर तक का क्षेत्रफल प्रभावित हो सकता था। हालांकि, इस विस्फोटक को कहां लेकर जाया जा रहा था? इसका अंदाजा अभी नहीं लग सका है। पुलिस पिकअप वैन के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। उन सभी की तलाश जारी है।

    मौलवी समेत 4 संदिग्ध हुए थे गिरफ्तार

    कुछ दिन पहले ही पुलिस ने राजस्थान से 4 संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया था। इस दौरान मौलवी ओसामा उमर का कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से निकला था। इसके बाद से ही राजस्थान पुलिस अलर्ट हो गई है।

    यह भी पढ़ें- 'मंत्री का समधी हूं...', पेशाब करने से रोकने पर युवक को मारी गोली, परिजनों ने शव लेकर हाइवे पर किया चक्काजाम