Move to Jagran APP

अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल, कभी नस्लवाद तो कभी हेट स्पीच रही किडनैपिंग व हत्या की वजह

अमेरिका में भारतीय छात्र हों या पेशेवर सबकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है। हालिया किडनैपिंग और फिर पूरे परिवार की हत्या से भारत में लोग निशब्द हैं। हालांकि पहले भी यहां भारतीयों कि किडनैपिंग के मामले सामने आते रहे हैं।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 06 Oct 2022 01:15 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:15 PM (IST)
अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल, कभी नस्लवाद तो कभी हेट स्पीच रही किडनैपिंग व हत्या की वजह
अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा पर सवाल

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। अपनी माटी से दूर नौकरी या पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीयों की सुरक्षा अब चिंता का सबब बनता जा रहा है। पंजाब मूल का परिवार कैलिफोर्निया में तीन दिन पहले गायब हो गया और अब अचानक चारों सदस्यों का शव बरामद किया गया है। इस घटना से पंजाब तो बेचैन है ही, देशभर में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

loksabha election banner

3 अक्टूबर को किडनैप हुआ था परिवार

3 अक्टूबर को भारतीय मूल के एक परिवार की किडनैपिंग की गई थी। अब परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं। इस मामले में कैलिफोर्निया पुलिस ने 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया था। उसने अपनी जान लेने की कोशिश भी की थी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का अमेरिका में अपना ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। मृतकों में आठ माह की आरोही, जसलीन, जसदीप और अमनदीप शामिल है। घटना के बाद होशियारपुर के गांव हरसीपिंड में शोक का माहौल है।

रूम में मिला भारतीय मूल के छात्र का शव

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र की हत्या का मामला भी आज सामने आया। इंडियाना में कोरियाई युवक के साथ एक कमरे में रहने वाले 20 वर्षीय भारतीय युवक की हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के बाद युवक के रूममेट को हिरासत में ले लिया गया है।

जनवरी

इसी साल जनवरी में अमेरिका-कनाडा सीमा पर एक भारतीय परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद हुए थे। इनकी मौत ठंड से जमने के कारण हो गई थी। परिवार के सभी सदस्यों को गाड़ी में सीमा पर ले जाया गया था। यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ था।

अगस्त में नस्लीय टिप्पणी का मामला

अगस्त में भारतीय मूल की महिलाओं के साथ अमेरिका में नस्लीय हमले का शर्मनाक मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपी अमेरिकी-मेक्सिन महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था । आरोपी ने भारतीय मूल की महिलाओं के साथ केवल बदसलूकी ही नहीं बल्कि मारपीट करने के साथ शूट करने तक की धमकी दी थी।

बीते साल की घटना

अमेरिका के इंडियाना प्रांत में फेडएक्स कंपनी के परिसर में गोलीबारी की घटना में सिख समुदाय के चार व्यक्तियों की भी जान गई थी। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी मारे गए और पांच लोग घायल हो गए थे। बंदूकधारी हमलावर की पहचान इंडियाना के 19 वर्षीय ब्रेंडन स्काट होल के रूप में की गई है, जिसने इंडियानापोलिस में स्थित फेडएक्स कंपनी के परिसर में गोलीबारी करने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।

पहले भी होती रही भारतीयों की किडनैपिंग व हत्या

वर्ष 2019 में एक भारतीय मूल के तुषार अत्रे का अपहरण किया गया था। बाद में तुषार का शव उनकी गर्लफ्रेंड की कार में मिला था। 2007 से 2009 के बीच कम से कम आठ छात्रों व पेशेवरों की हत्या कर दी गई थी। इसमें ही एक नाम आर सुधीर कुमार का भी है जो अटलांटा सिटी में रहता था।

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र की हत्या, संदेह के घेरे में कोरियाई रूममेट; पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैलिफोर्निया से अपहृत पंजाबी परिवार के 4 लोगों के शव बरामद, परिवार में मातम का माहौल, भगवंत मान ने जताया शोक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.