Air Pollution: वायु प्रदूषण से निपटने को संयुक्त मंच की वकालत; भारत, पाकिस्तान समेत नेपाल और बांग्लादेश में भी बढ़ रही दूषित हवा की समस्या

क्लाइमेट ट्रेंड्स ने वायु प्रदूषण जन स्वास्थ्य और जीवाश्म ईंधन के बीच संबंधों को तलाशने और सभी के लिए स्वस्थ धरती से संबंधित विजन का खाका खींचने के लिए एक वर्चुअल संवाद का आयोजन किया। वायु प्रदूषण की सर्वाधिक मार नेपाल पाकिस्तान और बांग्लादेश को सहन करनी पड़ रही है।