Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, कहा- रेलवे में नए बदलावों की है जरूरत

गुजरात में अनेकों रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। गांधीनगर के नवनिर्मित आधुनिक रेलवे स्टेशन का भी उन्होंने शुभारंभ किया। इसमें वर्चुअली गृहमंत्री समेत राज्य मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल राज्य मंत्री समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल हुए।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 10:19 AM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 05:41 PM (IST)
गुजरात में प्रधानमंत्री के हाथों कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में कई विकास परियोजनाओं के साथ  गांधीनगर के नवनिर्मित आधुनिक  रेलवे स्टेशन 'गांधीनगर कैपिटल स्टेशन'  का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुजरात साइंस सिटी में प्रधानमंत्री मोदी ने  एक्वेटिक व रोबोटिक्स गैलरी व नेचर पार्क का भी शुभारंभ किया।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गुजरात की रेल कनेक्टिविटी सशक्त हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा, 'नए भारत की नई पहचान में आज एक और नई कड़ी जुड़ रही है। आज देश का लक्ष्य कंक्रीट का ढांचा खड़ा करना नहीं है बल्कि देश में ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है जिसकी अपनी एक विशेषता है।'

loksabha election banner

दो पटरियों पर बढ़ेगी देश के विकास की गाड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत के विकास की गाड़ी दो पटरियों पर एक साथ चलते हुए ही आगे बढ़ेगी। एक पटरी आधुनिकता की, दूसरी पटरी गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के कल्याण की है। आज वडनगर भी इस Expansion का हिस्सा बन चुका है। नई ब्रॉडगेज लाइन बनने से वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट अब बेहतर रेल सेवा से कनेक्ट हो गया है।'

प्रधानमंत्री ने यहां शुरू किए गए विभिन्न गैलरियों के बारे में बताया कि यह विश्वस्तरीय बनाई गई है। उन्होंने कहा, 'जब कल (गुरुवार) को मैंने इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो कमेंट्स में लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा अपने देश में है।'  उन्होंने  कहा, '21वीं सदी के भारत की जरूरत, 20वीं सदी के तौर तरीकों से पूरी नहीं हो सकती है। इसलिए रेलवे में नए सिरे से रिफॉर्म की जरूरत है। हमने रेलवे को सिर्फ एक सर्विस के तौर पर नहीं, बल्कि एक संपत्ति के तौर पर विकसित करने का काम शुरू किया है।' उन्होंने कहा, 'हमारे शहरों की एक बड़ी आबादी क्वालिटी पब्लिक लाइफ और क्वालिटी पब्लिक स्पेस से वंचित रही है। अब अर्बन डेवलपमेंट की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, देश आगे बढ़ रहा है।'

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल हुए।  

गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, 'कल, 16 जुलाई को शाम 4.30 बजे गुजरात में अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें प्रकृति, पर्यावरण, रेलवे ओर विज्ञान से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।' PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) के अनुसार गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने में कुल 71 करोड़ रुपये का लागत है। स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इसे दिव्यांग के प्रति विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। उनके लिए स्पेशल टिकट काउंटर, लिफ्ट, पार्किंग स्पेस आदि का इंतजाम किया गया है।

रेलखंड का होगा विद्युतिकरण

गांधीनगर के इस रेलवे स्टेशन को नए सिरे से विकसित किया गया है और इसके ऊपर एक पांच सितारा होटल भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन ट्रेनों का विवरण दिया जिसे आज हरी झंडी दिखाई जाएगी। ये ट्रेने हैं- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधी नगर व वारेठा के बीच चलने वाली MEMU सर्विस ट्रेनें।

इसके अलावा सुंदरनगर-पिपावाव सेक्शन का विद्युतीकरण परियोजना, मेहसाना - वारेठा गॉज कंंवर्जन और विद्युतीकरण परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी।

रोबोटिक्स गैलरी की शुरुआत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और उन्होंने गैलरी की तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'रोबोट के प्रति युवाओं में काफी झुकाव होता है इस रोबोटिक्स गैलरी में अनेक फीचर हैं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नेचर गार्डन की तस्वीरों को पोस्ट किया और लिखा है,'आपको पार्क में आकर अच्छा लगेगा। इसमें मिस्ट गार्डन, चेस गार्डन, सेल्फी प्वइंट, स्कल्पचर पार्क है। मैं विशेषकर पैरेंट्स से अपने बच्चों को यहां लाने की अपील करता हूं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.