देश में कुल 3305.34 लाख टन खाद्यान्न की उपज होने की संभावना, केंद्र ने जारी किया प्रमुख फसलों का अग्रिम अनुमान

केंद्र सरकार की कृषि नीतियों एवं राज्यों के सहयोग के सहारे देश की पैदावार लगातार बढ़ रही है। भारत में खाद्यान्न के रूप में चावल और गेहूं की सबसे ज्यादा खपत होती है। दोनों में रिकार्ड वृद्धि का अनुमान है।