Move to Jagran APP

Goa 60th Liberation Day: प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे गोवा, समारोह में होंगे शामिल- मुख्यमंत्री सावंत

रविवार 19 दिसंबर को गोवा का 60वां मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। वे दोपहर दो बजे आजाद मैदान में पहुंच जाएंगे। यह जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री ने दी।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 18 Dec 2021 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 Dec 2021 06:32 AM (IST)
गोवा की आजादी के 60 साल पूरे, प्रधानमंत्री मोदी होंगे समारोह में शामिल- मुख्यमंत्री सावंत

पणजी, एएनआइ। गोवा की आजादी का  रविवार,19 दिसंबर को 60 साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल होंगे। यह जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोदी सावंत (Pramod Sawant) ने शनिवार को दी। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस के मौके पर आमंत्रित किया गया है। वे रविवार दोपहर दो बजे आजाद मैदान में पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।' 

loksabha election banner

इस दौरान पणजी के आजाद मैदान में शहीदों के स्मारक पर प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 दिसंबर को गोवा का दौरा करेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुक्ति दिवस समारोहों में भाग लेंगे।

गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए आपरेशन विजय के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा वह पुनर्निर्मित अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी खंड और न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोपा विमानतल पर विमानन कौशल विकास केंद्र और मडगांव के डेबोलिम-नावेलिम में एक गैस सब-स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी विधि शिक्षा और शोध संबंधी इंडिया इंटरनेशनल विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि अगले साल यानि 2022 की शुरुआत में गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। 'गोवा मुक्ति दिवस' भारतीय सेना द्वारा पुर्तगालियों के अधिकार से गोवा को मुक्त कराने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.