देशभर में मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई
पवित्र माह रमजान में रोजा के समापन के बाद देश भर में शनिवार को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि आंध्र प्रदेश, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु में चांद दिख गया है, इसलिए शनिवार को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 18 Jul 2015 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली। पवित्र माह रमजान में रोजा के समापन के बाद देश भर में आज ईद मनाई जा रही है। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु में चांद दिख गया है, इसलिए शनिवार को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी।
चंद्र कैलेंडर के नौवें माह रमजान में मुस्लिम रोजा रखते हैं। इस दौरान वे सूर्योदय से सूर्यास्त तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करते। इसी का समापन ईद के त्योहार के रूप में होता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि ईद उल फित्र की खुशी के अवसर पर मैं देश के नागरिकों खासकर मुसलमान भाइयों व बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देता हूं... आइए इस दिन सबको माफ करते हुए अपने मतभेद भुला दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रमजान का पवित्र माह खत्म हो रहा है। लोग ईद का इंतजार कर रहे हैं। देश और पूरी दुनिया ईद मनाएगी। मैं इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।