Move to Jagran APP

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने फेक न्यूज को रोकने के गाइडलाइंस बनाने की मांग की है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sat, 02 Mar 2019 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 02 Mar 2019 12:14 PM (IST)
फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, एएनआइ। Fake News फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। वकील अनुजा कपूर ने याचिका दाखिल कर फेक न्यूज लिए गाइडलाइंस बनाने और जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। याचिका में कहा है कि कोर्ट गृह मंत्रालय, कानून और सूचना एंव प्रौद्योगिकी( information and broadcasting) मंत्रालय को एक कमेटी गठित करने के लिए निर्देशित करे ताकि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर लगाम लगाई जा सके।

loksabha election banner

कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल होने की वजह से ही मॉब लिंचिंग( mob lynching), हत्या के लिए उकसाना, देशद्रोह, सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा चुनाव में भी फेक न्यूज का असर पड़ता है। याचिका में कहा है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की वजह से ही अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई कानून नहीं हैं। फेक न्यूज को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए गाइडलांइस भी नही है।

 

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़
भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव चल रहा है। यह तनाव पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए हमले के बाद से ही जारी है। मंगलवार को भारत द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद से सोशल मीडिया पर अपवाहों और फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। पिछले दो-तीन दिनों से #BalakotAirStrike #BringbackAbhinandan, #SayNoToWar, #MiG21, #F16, #PakFakeClaim #PakistanPM जैसे ट्विट्स ट्रेंड कर रहे हैं।

दोनों तरफ से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भी तनाव का दौर चल रहा है। कई तरह के पुरानी तस्वीरें और वीडियो को वायरल किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक वीडियो गेम के क्लिप को एयरस्ट्राइक की वीडियो बताकर कई लोगों ने वायरल कर दिया है। तीनों ही प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook,Twitter और Whatsapp पर फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। मंगलवार को हुए एयरस्ट्राइक के बाद से India और Pakistan के हैशटैग के साथ लगभग 2.21 लाख ट्वीट किए गए थे।

फेक न्यूज के मामले में भारत पहले नंबर पर- माइक्रोसॉफ्ट
अभी हाल में माइक्रोसॉफ्ट ने एक सर्वे में दावा किया था कि फेक न्यूज के मामले में भारत दुनिया भर में शीर्ष पर है। यहां लोगों को सबसे ज्यादा ऑनलाइन फेक न्यूज का सामना करना पड़ता है। लोकसभा चुनाव से पहले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 22 देशों में कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि भारत में लोगों को औसतन 64 फीसद फेक न्यूज से सामना होता है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 57 फीसद है।

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, इंटरनेट के जरिये अफवाहों के विस्तार में भारत का औसत प्रतिशत 54 है, जबकि दुनिया में इसका औसत 42 फीसद है। दोस्तों और परिवार द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाह के मामलों में भी नौ फीसद इजाफा हुआ है। यह अब 29 फीसद हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.