Move to Jagran APP

झटके लगते ही स्कूल-दफ्तरों से भागे लोग

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटकों का असर उत्तर प्रदेश तक देखा गया। एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुछ क्षण के लिए धरती डोली। मध्य उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं से किसी प्रकार

By anand rajEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2015 08:52 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2015 09:01 PM (IST)
झटके लगते ही स्कूल-दफ्तरों से भागे लोग

लखनऊ (जागरण न्यूज नेटवर्क)। अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आए भूकंप के झटकों का असर उत्तर प्रदेश तक देखा गया। एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुछ क्षण के लिए धरती डोली। मध्य उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

loksabha election banner

बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ मंडल के जिलों में दोपहर 2.40 से 2.42 बजे के बीच भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर आदि जिलों में भी भूकंप के झटकों से लोग कांप गए। बड़ौत पुलिस चेक पोस्ट में दरार आ गई। लोग भूकंप का आभास होने पर घर-दफ्तर, स्कूल से निकलकर बाहर आ गए।

सरकारी भवनों में भी ऊपरी मंजिलों पर बैठे कर्मचारी चौंक गए। कहीं पानी की बोतल हिलती नजर आई, तो कहीं पर छत पर लटके पंखे हिलने लगे। ताजनगरी में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार बताई गई है। इस दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा लोग घरों से बाहर निकल आए। कानपुर में भी हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन यूपीएसआईडीसी, एलआईसी बिल्डिंग, स्टाक एक्सचेंज, कृष्णा टावर सिविल लाइंस समेत कई भवनों में इससे अफरा तफरी रही। यही हाल लखनऊ में भी रहा।

देखें तस्वीरें- उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके लगने के बाद सहमे लोग

जीएसआइ के भूकंप विभाग के निदेशक केसी जोशी ने बताया कि कुछ लोगों को हल्का सा झटका जरूर महसूस हुआ लेकिन लखनऊ में कोई खास प्रभाव नहीं था। कारण यह है कि भूकंप का इपी सेंटर काफी दूर था और जमीन के भीतर काफी गहराई में था।

ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत व पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में 130 की मौत, सैकड़ों घाय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.