Move to Jagran APP

सियासत के नाम पर बांटने वालों को सबक, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर लगे कांवड़ शिविर में शिवभक्तों की सेवा में लीन नजर आए मुस्लिम वर्ग के लोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 02 Aug 2018 10:45 PM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 06:58 AM (IST)
सियासत के नाम पर बांटने वालों को सबक, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...
सियासत के नाम पर बांटने वालों को सबक, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...

नई दिल्‍ली, जेएनएन। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ...यह लाइन ऐसे लोगों के लिए सबक है जो वोट की खातिर आमजन को आपस में लड़ाते हैं और उन्हें मजहब के नाम पर आपस में बांटते हैं। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर लगे कांवड़ शिविर में शिवभक्तों की सेवा में लीन नजर आए मुस्लिम वर्ग के लोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।  

loksabha election banner

बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल शिवमय 

 वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश का माहौल शिवमय हो रहा है। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर शिव भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शिव भक्त दिन और रात में अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। उधर, पिछले तीन दिनों में हरिद्वार से डेढ़ करोड़ से अधिक शिव भक्त गंगाजल उठाकर अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। उत्तराखंड के मंगलौर से मुरादनगर तक करीब 107 किलोमीटर लंबे कांवड़ पटरी मार्ग पर केसरिया सैलाब उमड़ रहा है। 28 जुलाई से विधिवत शुरू हुई कांवड़ यात्रा के पहले तीन दिनों में काफी कम संख्या में शिव भक्त कांवड़ मार्ग पर नजर आए। लेकिन एक अगस्त से कांवड़ पटरी मार्ग पर राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों के कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगाजल लेकर लौटना शुरू हो गए हैं।

हरकी पैड़ी और नीलकंठ से गंगाजल उठाकर यात्रा शुरू 

पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ करोड़ शिव भक्तों ने हरकी पैड़ी और नीलकंठ से गंगाजल उठाकर अपनी यात्रा शुरू की है। शुक्रवार शाम तक इन शिव भक्तों के जिले की सीमा में पहुंचने की उम्मीद है। उधर, पटरी मार्ग पर सुबह से लेकर रात तक कावड़ियों का गुजरता कारवां माहौल को पूरी तरह शिवमय बना रहा है। आकर्षक रंग रूप में सजाई कांवड़ को कंधे पर रखे कांवड़ियों की लंबी कतार मन को मोह रही है। शिव भक्तों ने भगवान शिव की विशाल प्रतिमाएं, मोर पंख, तिरंगा आदि से अपनी कावड़ को सजाया हुआ है।

 सुरक्षा के कड़े प्रबंध 

 सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लागू हुआ ट्रैफिक प्लान कांवड़ मार्गो पर शिव भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अगस्त की मध्य रात्रि से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। एनएच-58 पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जबकि दो अगस्त की मध्यरात्रि से हाईवे को वन वे कर दिया जाएगा। उधर, कांवड़ पटरी मार्ग पर पहले ही 28 जुलाई से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.