Move to Jagran APP

Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 3 अक्तूबर तक जेल में रहेंगे

Patra Chawl Land Scam Case पात्रा चॉल मामले में घिरे शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की न्यायिक हिरासत को मुंबई की विशेष अदालत ने बढ़ा दिया है। कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत को बढ़ाया है। बता दें कि 1 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

By Mohd FaisalEdited By: Published: Mon, 19 Sep 2022 04:08 PM (IST)Updated: Mon, 19 Sep 2022 06:46 PM (IST)
Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 3 अक्तूबर तक जेल में रहेंगे
Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। विशेष पीएमएलए कोर्ट में राउत ने जमानत की अर्जी लगाई थी। कोर्ट इस पर 21 सितंबर को सुनवाई करेगा। पत्रा चाल भूखंड घोटाले में संजय राउत के घर पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें एक अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह आठ अगस्त तक ईडी की ही हिरासत में थे। उसके बाद से लगातार उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती जा रही है।

loksabha election banner

पीएमएलए कोर्ट में किया था जमानते के लिए आवेदन

कुछ दिनों पहले उन्होंने विशेष पीएमएलए कोर्ट में यह कहते हुए जमानत का आवेदन किया था कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। इसके जवाब में ईडी ने कोर्ट को बताया है कि संजय राउत इस घोटाले में परदे के पीछे से अहम भूमिका निभाते रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत की कई संपत्तियां भी अस्थायी रूप से जब्त कर चुका है।

ये है पूरा मामला

मालूम हो कि गोरेगांव उपनगर के सिद्धार्थनगर क्षेत्र में पत्रा चाल में रह रहे 672 परिवारों के साथ महाराष्ट्र हाउसिंग एवं डेवलपमेंट अथारिटी (म्हाडा) ने एक करार किया था। जिसके अनुसार इस चाल के निवासियों को पक्की इमारतों में फ्लैट दिए जाने थे, और जब तक फ्लैट नहीं मिलते तब तक उन्हें किसी और फ्लैट में रहने का किराया भी दिया जाएगा। चाल के लोगों ने अपने घर खाली कर जगह म्हाडा को सौंप दी। लेकिन 14 साल बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिल सके हैं। म्हाडा ने इस पत्रा चाल की जगह पर इमारत बनाने का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. को सौंपा था, जोकि हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (एचडीआईएल) की सहयोगी कंपनी है। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के एक डायरेक्टर प्रवीण राउत एवं उनकी पत्नी के खातों से संजय राउत की पत्नी के खाते में बड़ी रकम के लेनदेन के प्रमाण ईडी को मिले हैं। इसी मामले की जांच के लिए ईडी ने संजय राउत को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें Karnataka News: अब छात्रों को पढ़ाई जाएगी भगवत गीता, स्कूलों व कालेजों के नए सत्र में होगा शामिल

यह भी पढ़ें- सिख प्रतिनिधिनमंडल ने पीएम मोदी को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित, गुरुद्वारे का प्रसाद और आशीर्वाद भी दिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.