INS चिल्का पर होगी नौसेना अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल होंगे मुख्य अतिथि
नौसेना से जुड़े अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड अगले सप्ताह 28 मार्च को आइएनएस चिल्का पर आयोजित होगी। नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे। सफल प्रशिक्षुओं को समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।