Move to Jagran APP

चीन के साथ पाक ने भी तरेरी आंख, गिलगिट बाल्टिस्तान में LoC पर तैनात किए 20 हजार सैनिक

चीन से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव के बीच पश्चिमी मोर्चे पर अब पाकिस्तान भी हरकत दिखा रहा है और नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर सेना बढ़ाने में जुट गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 12:53 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 03:24 AM (IST)
चीन के साथ पाक ने भी तरेरी आंख, गिलगिट बाल्टिस्तान में LoC पर तैनात किए 20 हजार सैनिक
चीन के साथ पाक ने भी तरेरी आंख, गिलगिट बाल्टिस्तान में LoC पर तैनात किए 20 हजार सैनिक

गगन कोहली, राजौरी। चीन से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच पश्चिमी मोर्चे पर अब पाकिस्तान भी हरकत दिखा रहा है और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना बढ़ाने में जुट गया है। गिलगिट-बाल्टिस्तान में लद्दाख से सटी नियंत्रण रेखा पर उसने सेना की दो अतिरिक्त डिवीजन भेजी हैं। इनमें करीब 20 हजार जवान शामिल हैं। अगर चीन के साथ भारत का तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान पश्चिमी मोर्चे से गुस्ताखी कर सकता है। भारतीय सेना उसकी हर हरकत का करारा जवाब देने के लिए तैयार है।

loksabha election banner

चीन का साथ देने का लिया फैसला

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में कुछ दिन पूर्व उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इसमें सेना के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पाक सरकार के मंत्रियों और आइएसआइ अफसरों ने भाग लिया था। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भारत-चीन तनाव के बीच रणनीति पर मंथन हुआ और चीन का साथ देने पर सहमति बनी। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद लद्दाख के पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान ने दो डिवीजन को भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद पाकिस्तान सेना की टुकडि़यां रवाना भी कर दी गईं।

सेना को दो मोर्चों पर उलझाया

जाहिर है कि पाकिस्‍तान की इस हरकत से लद्दाख सीमा पर भी भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ेगा और भारतीय सेना को एक साथ अब दोनों मोर्चों पर मुकाबला करना पड़ सकता है। उधर, भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सेना हर चुनौती के लिए तैयार है।

एयर स्ट्राइक से अधिक जवान किए तैनात

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी। उसके बाद पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा के आसपास तैनाती बढ़ा दी थी। सूत्रों के अनुसार, इस समय पाकिस्तानी सेना की तैनाती एयर स्ट्राइक के बाद पैदा हालात से भी अधिक है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में एलओसी की तर्ज पर पाकिस्तानी सेना लद्दाख में भी नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी शुरू कर सकती है।

भारी हथियारों को भी तैनात कर रही पाक सेना

पाकिस्‍तान सेना लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों को भी तैनात कर रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने तोपें भी तैनात करना शुरू कर दिया है। इसके साथ साथ एयर डिफेंस को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि जरूरत के समय इनका उपयोग किया जा सके। पाक की इस हरकत की भारतीय सेना को भी पूरी है और सीमा पर चौकसी करने में जुटे हुए हैं।

अल बदर आतंकी संगठन के संपर्क में चीनी सेना के अधिकारी

पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में चीनी सेना की मौजूदगी की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। कई परियोजनाओं की रक्षा के लिए चीन ने अपनी सेना के जवानों और अधिकारियों को तैनात किया है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन अल बदर से पाक सेना के अधिकारियों के सहयोग से चीनी सेना के अधिकारी लगातार संपर्क में है और जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले करने के लिए लगातार उन्हें तैयार किया जाता रहा है।

चीनी सेना आतंकियों को दिया यह भरोसा

सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना ने अल बदर के कमांडरों को यह भरोसा दिया है कि जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर अंजाम देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी और आतंकवादियों को अति आधुनिक हथियार भी मुहैया करवाए जांएगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.