बर्फबारी के बीच खुले केदारनाथ के कपाट

भारी बर्फबारी के बीच ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। शीतकाल में छह माह तक यहीं पर केदार बाबा की पूजा होगी। पहले दिन भाजपा नेता उमा भारती और उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी केदारनाथ के दर्शन किए। इसके अलावा तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट भी खोले दिए गए, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को ब्रहममुहूर्त में खोल दिए जाएंगे।