Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA UGC NET Result 2019 Declared: करीब 6 लाख में से 60457 उम्मीदवार हुए पास

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 11:57 AM (IST)

    NTA UGC NET Result 2019 Out नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। करीब छह लाख छात्रों का इंतजार खत्म हुआ और 60 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पास हुए हैं।

    Hero Image
    NTA UGC NET Result 2019 Declared: करीब 6 लाख में से 60457 उम्मीदवार हुए पास

    नई दिल्ली, जेएनएन। NTA UGC NET Result 2019 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। करीब छह लाख छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में थे। इस परीक्षा में 60457 उम्‍मीदवारों ने क्‍वाल‍िफाई कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले एनटीए की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर-की जारी की गई थी और उससे पहले 1 जुलाई को भी आंसर-की जारी की गई थी। अब करीब छह लाख उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए एनटीए रिजल्ट की घोषणा हो गई है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

    NTA NET Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 3 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। इससे पहले एनटीए ने रिस्पॉन्स शीट जारी की थी, जिसमें यह देखा जा सकता था कि उम्मीदवारों ने प्रश्नों के क्या-क्या उत्तर दिए हैं। इस साल UGC NET की परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवार बैठे थे। परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

    NTA UGC-NET June Result 2019 ऐसे करें चेक-

    • ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
    • होमपेज पर UGC NET June Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
    • आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
    • लॉग इन करें और रिजल्ट देखें।

    यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20-21 जून और 24 से 26 जून 2019 को किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। दोनों पेपर हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 3-3 घंटे का समय दिया गया था। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2019 को घोषित किया जाएगा। UGC NET का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।