Move to Jagran APP

NSA Ajit Doval: इजरायली एंटी मिसाइल स‍िस्‍टम के मुरीद हुए अजीत डोभाल, तारीफ में कह दी ये बातें

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दिल्ली में 21वें बीएसएफ अलंकरण समारोह में भाग लिया और रुस्तमजी मेमोरियल में व्याख्यान दिया। अजीत डोभाल ने व्‍याख्‍यान के दौरान सैन्‍य रक्षा के क्षेत्र में इजरायल के तकनीक के उपयोग पर जोर देते हुए इजरायल के ड्रोन डोम सि‍स्टम की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि कुछ दिन पहले ईरान की ओर से इजराइल पर सिलसिलेवार मिसाइल हमले हुए थे।

By Agency Edited By: Prateek Jain Fri, 24 May 2024 03:20 PM (IST)
NSA Ajit Doval: इजरायली एंटी मिसाइल स‍िस्‍टम के मुरीद हुए अजीत डोभाल, तारीफ में कह दी ये बातें
राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दिल्ली में 21वें बीएसएफ अलंकरण समारोह में भाग लिया। एएनआई

एएनआई, नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दिल्ली में 21वें बीएसएफ अलंकरण समारोह में भाग लिया और रुस्तमजी मेमोरियल व्याख्यान दिया। अजीत डोभाल ने व्‍याख्‍यान के दौरान सैन्‍य रक्षा के क्षेत्र में इजरायल के तकनीक के उपयोग पर जोर देते हुए इजरायल के ड्रोन डोम सि‍स्टम की तारीफ की।

उन्‍होंने कहा कि कुछ दिन पहले ईरान की ओर से इजराइल पर सिलसिलेवार मिसाइल हमले हुए थे। करीब 1500 मिसाइलों दागीं गई थी। इसमें से 99 प्रत‍िशत मिसाइलों को रोक दिया गया था। केवल 2-3 ही ऐसी थी जो इसे भेद सकीं। तो यही तकनीक की ताकत है।

— ANI (@ANI) May 24, 2024