Move to Jagran APP

ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर एनजीटी ने की केरल सरकार की खिंचाई

राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर केरल सरकार की जमकर खिंचाई की है। एनजीटी ने कहा कि प्रशासन स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा। एनजीटी चेयरमैन जस्टिस एके गोयल ने कहा।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 11:32 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:32 AM (IST)
ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर एनजीटी ने की केरल सरकार की खिंचाई
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की तल्ख टिप्पणी। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ठोस कचरा प्रबंधन मामले में केरल सरकार की खिंचाई करते हुए कहा है कि प्रशासन नागरिकों के स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा है। एनजीटी चेयरमैन जस्टिस एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पिछले दो सालों में बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के अनुपालन और ठोस कचरा निपटान की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।

loksabha election banner

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नमूने से साफ है कि पर्यावरण के मापदंड पूरे नहीं किए जा रहे हैं। महानगरपालिका अभी भी अनधिकृत ऑपरेशन चला रहा है। बायो माइनिंग का काम शुरू नहीं हुआ है। मुआवजा का आकलन तो हुआ, लेकिन उसकी वसूली नहीं हुई। पीठ ने कहा कि मुख्य सचिव के हलफनामा से यह नहीं दिखता कि जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई की गई है। स्थिति संतोषजनक नहीं है। पर्यावरण नियमों का पालन नहीं होना, कानून-व्यवस्था कायम करने से अलग नहीं है। पर्यावरणीय नियमों का लगातार उल्लंघन न सिर्फ नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि जन स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।

केरल में फिर बढ़े नए मामले

केरल में कोरोना वायरस के आंकड़े तेज से बढ़ रहे हैं। यहां बीते कई महीनों से कम केस आ रहे थे। केरल में फिर छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 6,293 नए केस के साथ केरल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8.99 लाख हो गया है। महाराष्ट्र में हालात नियंत्रण में नजर आ रहे हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों से दो से तीन हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 2405 नए मामले सामने आए। कुल मरीजों का आंकड़ा 20.13 लाख हो गया। कर्नाटक में 529 व तमिलनाडु में 523 नए मामले सामने आए और इन दोनों राज्यों में कुल संक्रमितों का आंकड़ा क्रमश: 9.36 लाख और 8.35 लाख पर पहुंच गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.