Move to Jagran APP

Vande Bharat Train: चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनी नई वंदे भारत ट्रेन है कई खूबि‍यों से लैस

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार की जा रही वंदे भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय हैं। इनमें कई नवीन विशेषताएं जोड़ी गईं हैं। मंत्री ने आईसीएफ में नई प्रोटोटाइप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 07:32 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 07:32 PM (IST)
Vande Bharat Train: चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनी नई वंदे भारत ट्रेन है कई खूबि‍यों से लैस
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार की जा रही वंदे भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय हैं।

चेन्नई, एजेंसी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF ) में तैयार की जा रही वंदे भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय हैं। इनमें कई नवीन विशेषताएं जोड़ी गईं हैं।

loksabha election banner

आईसीएफ में शुरू की गई नई प्रोटोटाइप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat trains) का निरीक्षण करने और आईसीएफ के फर्निशिंग डिवीजनों में कमीशनिंग गतिविधियों को देखने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रालय को भारत की स्वतंत्रता 75 वीं वर्षगांठ पर 75 ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा था। इसके अनुसार अगले साल 15 अगस्त से पहले पूरे देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण और तैनाती की जाएगी।

कई नई विशेषताओं को किया गया शामिल

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि इसके जरिये वे पूरे देश को कवर करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि वंदे भारत ट्रेन का निर्माण आईसीएफ द्वारा कम समय में और अच्छी गुणवत्ता में किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक विश्वस्तरीय ट्रेन है। इस ट्रेन में वास्तव में कुछ नवीन चीजें शामिल की गई हैं जैसे कि स्वचालित रूप से दरवाजे खोलना, लोको पायलटों के संचालन के लिए ड्राइवर के केबिन में आरामदायक जगह। वैष्णव ने कहा कि यूजर्स के दृष्टिकोण से इस ट्रेन में यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालयों के अलावा दिव्‍यांगों के अनुकूल बैठने की कुर्सियां ​​होंगी।

180 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि इस ट्रेन का निर्माण तमिलनाडु की खूबसूरत फैक्ट्री से किया गया है। मुझे तमिल संस्कृति और भाषा पर गर्व है। ट्रेन की परीक्षण प्रक्रिया पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण 180 किमी प्रति घंटे की गति से किया जाएगा और यह 50,000 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन के परीक्षण में गतिशील, स्थिर, भार परीक्षण और दोलन परीक्षण शामिल हैं, जो विभिन्न प्रकार की स्थितियों में किए जाएंगे। ट्रायल के बाद आईसीएफ ऐसी और ट्रेनों का निर्माण करेगी। उन्होंने नए वंदे भारत कोच के अंदरूनी हिस्सों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सभी राज्यों को कवर करने के लिए चार साल में 475 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी।

मंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान में लिया हिस्‍सा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जिनके पास संचार और आईटी विभाग भी हैं, ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत यहां आईसीएफ सिल्वर जुबली स्कूल के छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली में भाग लिया। आईसीएफ डाकघर में अश्विनी वैष्णव ने केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री का उद्घाटन किया। उन्होंने राष्ट्रीय तिरंगे के लिए यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया और इस अवसर पर झंडों का वितरण किया।

महाकवि सुब्रमण्यम भारती की समृद्ध विरासत को किया याद

केंद्रीय मंत्री ने यहां भारथिअर मेमोरियल ट्रिप्लिकेन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि हम सभी महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनके महान बलिदान और अपनी समृद्ध विरासत के लिए याद करते हैं। उन्होंने हमें हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को पहचाना। मंत्री स्मारक पर पहुंचने से पहले राष्ट्रीय ध्वज को लेकर कुछ दूरी तक चले। केंद्र द्वारा शुरू किए गए 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य जनता को राष्ट्रीय तिरंगे को याद करना और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महान आत्माओं के बलिदानों को भी याद करना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.