Move to Jagran APP

विवादों के बीच जेएनयू के लिए आई खुशखबरी, IES की परीक्षा में यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिली बंपर सफलता

भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) की परीक्षा में कुल 32 उम्‍मीदवारों में से 18 जेएनयू के हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 13 Jan 2020 05:51 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jan 2020 12:44 AM (IST)
विवादों के बीच जेएनयू के लिए आई खुशखबरी, IES की परीक्षा में यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिली बंपर सफलता

नई दिल्ली, एएनआइ। जेएनयू में चल रहे विवाद के बीच एक खुशखबरी आई है। भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) की परीक्षा में कुल 32 उम्‍मीदवारों में से 18 जेएनयू के हैं। जेएनयू वीसी जगदीश कुमार ने आईईएस की परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली जेएनयू की छात्रा यशस्विनी सारस्वत से मुलाकात की।

loksabha election banner

इसके बाद यशस्विनी सारस्वत ने कहा कि 'हम सभी काफी खुश हैं। इस साल जेएनयू के 18 छात्रों ने परीक्षा उत्‍तीर्ण की है। मैं खुद को भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जेएनयू का हिस्सा रहा हूं और इसे हासिल किया है। दुख होता है जब जेएनयू के बारे में कुछ बुरा कहा जाता है लेकिन हमें इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए कि यह एक अच्छा पक्ष है।'  

जेएनयू देश के सबसे बेहतर विश्‍विविद्यालयों में शुमार किया जाता है। जेएनयू शोध और अकादमिक उपलब्धियों के लिए भारत सहित पूरी दुनिया में जाना जाता है। इसके लिए वह राष्‍ट्रपति से पुरस्‍कृत किया जाता रहा है। इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (आईईएस) के रि‍जल्‍ट से ये साफ हो गया है कि जेएनयू छात्रों पढ़ने का माहौल देता है और यहां का शिक्षा स्तर काफी बेहतर है। 

UPSC IES के फाइनल रिजल्‍ट 2019 को ऐसे देखें  

स्‍टेप-1. यूपीएसई की आधिकारि वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।  

स्‍टेप-2.यहां What’s New पर क्लिक करें। 

स्‍टेप 3. इसके बाद Indian Economic Service 2019 पर क्लिक करें। 

स्‍टेप 4. यहां पीडीएफ फाइल दिखेगी, उसे खोलें। 

स्‍टेप 5.भविष्‍य के लिए प्रिंटआअट निकालें।  

5 जनवरी की शाम को जेएनयू में हुई थी हिंसा 

ज्ञात रहे कि जेएनयू के साबरमती हॉस्टल में 5 जनवरी शाम को नकाबपोशों ने वहां छात्रों पर हमला किया था और तोड़फोड़ की थी। इस हमले में जेएनयू के 34 छात्र और शिक्षक घायल हो गए थे। इस मामले में  दिल्ली पुलिस ने नौ लोगों की पहचान की, जिसमें जेएनयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष का भी नाम शामिल है। आइशी घोष से सोमवार को पूछताछ की गई। पिछले दिनों दिल्‍ली पुलिस ने बताया था कि जेएनयू में वामपंथी छात्र रजिस्ट्रेशन कराने से रोक रहे थे। 5 जनवरी को ही दोपहर में कुछ छात्रों ने पेरियार हॉस्टल पर हमला किया।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.