Move to Jagran APP

Corbevax Vaccine: बूस्‍टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्‍स को मिली मंजूरी, 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को लगेगा यह टीका

कोविड-19 कार्य समूह ने बैठक में तीसरे चरण के आंकडों की समीक्षा की जिसमें 18 से 80 वर्ष की आयु के उन लोगों का आकलन किया गया जो कोविड-19 निगेटिव हैं और जिन्‍होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है! इसके नतीजे के आधार पर निर्णय लिया गया।

By Arijita SenEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 12:27 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 12:27 PM (IST)
कॉर्बेवैक्‍स से संबंधित सभी बदलाव Co-WIN पोर्टल पर किए जा रहे हैं

नई दिल्‍ली, एजेंसी। देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने एहतियाती खुराक के रूप में बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्‍स (Corbevax) को मंजूरी दे दी है। 18 साल से अधिक उम्र के लोग यह टीका लगा सकेंगे। यह पहली बार होगा कि कोविशील्‍ड या कोवैक्‍सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के बाद अब बूस्‍टर डोज (Booster Dose) के रूप में कॉर्बेवैक्‍स का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

loksabha election banner

इससे संबंधित सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की यह मंजूरी टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्य समूह द्वारा हाल ही में की गई अनुशंसा पर आधारित होगी।

सूत्रों ने कहा, "18 साल से अधिक उम्र के जो भी लोग कोवैक्‍सीन (Covaccine) या कोविशील्‍ड (Covishield) का दूसरा डोज ले चुके हैं वे अपने टीकाकरण (Vaccination) के छह महीने या 26 हफ्ते बाद बूस्‍टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्‍स लगा सकेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि वयस्‍कों को पूर्व में लगाई गई टीकों से अलग एहतियाती खुराक दी जाएगी।"

उन्‍होंने बताया कि कोवैक्‍सीन या कोविशील्‍ड के टीकाकरण को लेकर अब तक जिस तरह के दिशा-निर्देश जारी थे उसमें अब कॉर्बेवैक्‍स के नए नियम भी शामिल कर लिए गए हैं। कॉर्बेवैक्‍स से संबंधित सभी बदलाव Co-WIN पोर्टल पर किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि भारत के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल मौजूदा समय में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को लगाने के लिए किया जा रहा है। कोविड-19 कार्य समूह (CWG) ने 20 जुलाई की बैठक में तीसरे चरण के आंकडों की समीक्षा की जिसमें 18 से 80 वर्ष की आयु के उन लोगों का आकलन किया गया जो कोविड-19 निगेटिव हैं और जिन्‍होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है। इसमें देखा गया क्‍या इन्‍हें कॉर्बेवैक्स का टीका तीसरी खुराक के तौर पर दिया जा सकता है, क्‍या इसे लगाने के बाद उनकी प्रतिरोधक क्षमता पर क्‍या असर पड़ेगा।

सूत्रों ने बताया, "आंकड़ों का परीक्षण करने के बाद CWG ने पाया कि पहली और दूसरी खुराक के तौर पर कोवैक्सीन या कोविशील्ड लेने वालों को कॉर्बेवैक्स तीसरी खुराक के तौर पर दिया जा सकता है। यह उल्लेखनीय रूप से वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी पैदा करता है और पूरी तरह से सुरक्षित भी है।"

इसके बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने चार जून को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स को 18 या इससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की मंजूरी दे दी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.