Move to Jagran APP

CBSE Class 10th Result 2019: बंपर नंबर मिले, छात्रों के चेहरे खिले; 13 छात्र नंबर-1

CBSE Class 10th Result 2019 सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई।

By Digpal SinghEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 01:56 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 07:15 AM (IST)
CBSE Class 10th Result 2019: बंपर नंबर मिले, छात्रों के चेहरे खिले; 13 छात्र नंबर-1

नई दिल्ली, जेएनएन। सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने की अटकलें थीं। बाद में सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने ऐसी सारी अटकलों को अफवाह करार दिया था।

loksabha election banner

10वीं का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा दोे बजे ही घोषित कर दिया गया। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट cbse की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

CBSE Class 10th Result 2019 Updates:

06.09 बजे- लखनऊ की रानी लक्ष्मी बाई स्कूल रवींद्र पल्ली निवासी ईशा श्रीवास्तव (99.6) अंक हासिल कर सीबीएसई ऑल इंडिया में कंबाइन सेकेंड रैंक हासिल की।
06.07 बजे- कानपुर की आयुषी तिवारी ने दसवीं में 99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं।

04.35 बजे- फरीदाबाद के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर-17 की छात्रा स्तुति दीक्षित ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 498 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्तुति के 99.6 फीसद अंक हैं, जबकि टैगोर अकादमी की छात्रा सिमरन सिन्हा के 497 अंक हैं। 
04.32 बजे- गुरुग्राम के सेक्टर 49 के डीएवी पब्लिक स्कूल छात्रा वंशिका बसल ने 98.6 फीसद अंक हासिल किए।
04.32 बजे- गुरुग्राम के सेक्टर 49 के डीएवी पब्लिक स्कूल छात्रा इक्षिता को 98.2 अंक मिले।
04.31 बजे- सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान पर रहने वाले गाजियाबाद जिले के टॉपर अंकुर मिश्रा वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
04.29 बजे- नोएडा के लोटस वैली स्कूल के सिद्धांत, बाल भारती के दिव्यांश और मयूरी स्कूल की शिवानी ने किया ऑल इंडिया टॉप। तीनों देश के 13 टॉपर की सूची में शामिल हैं। तीनों को 499 अंक मिले हैं।
04.26 बजे- नोएडा सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धांत पेन्गोरिया 10वीं में 499 अंक हासिल करने वाले देशभर के 13 टॉपर्स में से एक।

04.24 बजे- केरल की भावना एन. सिवदास और 12 अन्‍य स्‍टूडेंट्स ने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल किए हैं। 

04.13 बजे- Gautambudhanagar: 498 अंक प्राप्त कर दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा Radhika Gupta ने जिले में टॉप किया। ऑल इंडिया स्‍तर पर दूसरे स्थान पर रहने वाले 26 विद्यार्थियों में Radhika भी शामिल हैं।
04.10 बजे- फरीदाबाद के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर-17 की छात्रा स्तुति दीक्षित ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 498 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्तुति के 99.6 फीसद अंक हैं, जबकि टैगोर अकादमी की छात्रा सिमरन सिन्हा के 497 अंक हैं। स्तुति हरियाणा में प्रथम स्‍थान हासिल कर सकती हैं।
04.08 बजे-  गाजियाबाद : जिले के तीन छात्रों ने हासिल किए 499 अंक। पटेलनगर स्थित चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल के ईश मदान, शास्त्री नगर स्थित उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की अपूर्वा जैन और वसुंधरा के एसएजे स्कूल के अंकुर मिश्रा को मिली कामयाबी। देश के 13 छात्रों के साथ पाया पहला स्थान।
04.01 बजे-  पंचकूल रीजन में पास पर्सेंटेज 93.72%, प्रयागराज में 92.55%, भुवनेश्‍वर में 92.32%, पटना में 91.86%, देहरादून में 89.04%, दिल्‍ली में 80.97%, गुवाहाटी में 74.49% दर्ज किया गया। 
03.59 बजे- पूरे देश में तीन रीजन त्रिवेंद्रम, चेन्‍नई और अजमेर टॉप थ्री में रहे। त्रिवेंद्रम में पास पर्सेंटेज 99.85%, चेन्‍नई में 99% जबकि अजमेर में 95.89% दर्ज किया गया। 
3.44 बजे- इस साल ओवर ऑल पास पर्सेंटेज में 4.40 फीसद का इजाफा हुआ है। साल 2018 में ऑल पास पर्सेंटेज 86.70 फीसद था जबकि इस साल 2019 में यह 91.10 फीसद दर्ज किया गया है। 
3.34 बजे गाजियाबाद उत्‍तम फॉर स्‍कूल गर्ल्‍स की छात्रा अपूर्व जैन ने 500 में 499 अंक हासिल करके दूसरा स्‍थान पाया है। अंग्रेजी, संस्‍कृत, गणित और विज्ञान में पूर्णांक 100 जबकि सोसल साइंस में 99 अंक प्राप्‍त किए।
3.19 बजे - गाजियाबाद जिले के तीन छात्रों ने हासिल किए 499 अंक। पटेलनगर स्थित चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल के ईश मदान, शास्त्री नगर स्थित उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की अपूर्वा जैन और वसुंधरा के एसएजे स्कूल के अंकुर मिश्रा को मिली कामयाबी। देश के 13 छात्रों के साथ पाया पहला स्थान।
3.16 बजे - केरल की भावना एन सिवदास ने 10वीं में 499 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किए।
3.14 बजे - सीबीएसई की 10वीं कक्षा में पहला स्थान पाने वाले 13 छात्रों की सूची में दिल्ली-एनसीआर (सीबीएसई रीजन) का कोई नहीं है, उसमें देहरादून, अजमेर और प्रयागराज, पंचकूला रीजन के ही छात्र हैं।
3.11 बजे - पहले नंबर पर 13, दूसरे नंबर पर 25 और 59 छात्र तीसरे नबंर पर। कुल 97 छात्र टॉप तीन में पहुंचे।
3.10 बजे - वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के अंकुर ने 499 अंक हासिल किए। देशभर में पहला स्थान हासिल किया।
3.08 बजे - सीबीएसई 10वीं में 91.1 फीसद छात्र पास हुए।
3.06 बजे - अजमेर क्षेत्र ने 95.89 फीसद रिजल्ट के साथ किया टॉप, 99.85 फीसद रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम दूसरे और 99 फीसद रिजल्ट के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर।
3.00 बजे - 13 छात्र 499 अंक हासिल कर बने टॉपर
2.57 बजे - गाजियाबाद के डीपीएसजी मेरठ रोड की छात्रा मिशिता सिंह ने हासिल किए 498 अंक।


2.55 बजे - गुरुग्राम के अमेटी स्कूल की दो छात्राएं यति और पिया ने 497-497 अंक हासिल किए। दोनों की आल इंडिया 3rd रैंक है।
2.52 बजे - पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष जोशी ने हासिल किए 97 फीसद अंक।
2.48 बजे - पूर्वी दिल्ली में नंदनगरी के प्रतिभा विकास विद्यालय की छात्रा मान्या ने प्राप्त किए 95.6 फीसद अंक।
2.46 बजे - पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में रहने वाली तमन्ना के दसवीं की परीक्षा में आए 95 फीसद मार्क्स
2.46 बजे - तमन्ना सरकारी स्कूल की छात्रा हैं और उनके स्कूल का नाम बी-ब्लॉक राजकीय कन्या विद्यालय है।
2.45 बजे - भारी ट्रैफिक के कारण सीबीएसई की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है।
2.42 बजे - सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल की छात्रा अपूर्वा गुलाटी को 99.4 फीसद अंक मिले हैं।
2.35 बजे - गाजियाबाद की रिद्धिमा गुप्ता ने 99.4 फीसद अंक हासिल किए।
2.34 बजे - वसुंधरा स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं रिद्धिमा। ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया।
2.30 बजे - गुरुग्राम में एमिटी स्कूल के छात्र ने हासिल कि 500 में से 497 नंबर।
2.26 बजे - CBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट।
2.12 बजे - इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 18,27,472 छात्रों ने भाग लिया था।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.