दंतेवाड़ा में सीएएफ कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग
जवानों के तुरंत मोर्चा संभाल कर जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए। ...और पढ़ें

नईदुनिया, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल स्थित छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स(सीएएफ) कैंप पर नक्सलियों ने शनिवार शाम फायरिंग की। जवानों के तुरंत मोर्चा संभाल कर जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए।
एएसपी नक्सल ऑपरेशन गोरखनाथ बघेल ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाब में पांच-छह राउंड फायरिंग के बाद ही नक्सली भागने लगे। फोर्स ने पास की पहाड़ी पर सर्चिग बढ़ा दी है। फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
दो नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के रेवाली बर्रेमपारा जंगल में सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने दो नक्सलियों श्यामलाल नुप्पो (22) व हिड़मा मंडावी (20) को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि उन्होंने इसी साल एक जून को कमल पोस्ट और कोंदापारा के बीच फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।