Move to Jagran APP

ADR Report: राष्ट्रीय दलों की आय 3077 करोड़ रुपये, जानिए कितनी है भाजपा-कांग्रेस की हिस्सेदारी

लोकसभा चुनाव की आहट के बीच चुनाव सुधारों की वकालत करने वाली संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स ने छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय एवं व्यय का लेखा-जोखा पेश किया है। इन राष्ट्रीय दलों ने चुनावी चंदे को अपनी आय का मुख्य जरिया घोषित किया है। चंदे और योगदान से सबसे अधिक कमाई करने वाली राष्ट्रीय पार्टियों में भाजपा सबसे आगे है।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaPublished: Wed, 28 Feb 2024 11:26 PM (IST)Updated: Thu, 29 Feb 2024 12:24 AM (IST)
राष्ट्रीय दलों की आय 3077 करोड़ रुपये (फाइल फोटो)

जेएनएन, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की आहट के बीच चुनाव सुधारों की वकालत करने वाली संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (ADR) ने छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय एवं व्यय का लेखा-जोखा पेश किया है।

loksabha election banner

दलों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामों के आधार पर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार, सभी दलों ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में लगभग 3077 करोड़ रुपये की कुल आय घोषित की है। इसमें 2360 करोड़ रुपये के साथ भाजपा की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। सत्तारूढ़ भाजपा की आय छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.73 प्रतिशत है।

इन दलों ने की अपनी आय घोषित

भाजपा और कांग्रेस के अलावा, बसपा, आप, एनपीपी और माकपा ने अपनी आय घोषित की है।

दल आय (करोड़ रुपये में)
भाजपा 2360
कांग्रेस 452
माकपा 141
आप 85
बीएसपी 29
एनपीपी 7

चुनावी चंदा आय के बड़े स्त्रोत:

इन राष्ट्रीय दलों ने चुनावी चंदे को अपनी आय का मुख्य जरिया घोषित किया है। चंदे और योगदान से सबसे अधिक कमाई करने वाली राष्ट्रीय पार्टियों में भाजपा सबसे आगे है। पार्टी को चंदे से 2120 करोड़ रुपये की आय हुई है। इसी तरह कांग्रेस ने 268 करोड़ रुपये, आप 84 करोड़ रुपये, माकपा 63.783 करोड़ रुपये और एनपीपी ने 7 करोड़ रुपये की आय बताई है।

यह भी पढ़ें: शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों की कराई जाए वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयुक्त के सामने रखी मांग

पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इन दलों की आय में बढ़ोतरी

  • 23.15 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की भाजपा ने
  • 1502 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की एनपीपी ने
  • 91.23 प्रतिशत वृद्धि हुई आप की आय में

इन दलों की आय में आई कमी:

कांग्रेस, सीपीआइ (एम) और बीएसपी की आय में क्रमश: 16.42 फीसदी, 12.68 फीसदी और 33.14 फीसदी की कमी आई है।

आय से अधिक खर्च किया कांग्रेस और आप ने

  • 3.26 प्रतिशत अधिक खर्च किया कांग्रेस ने कुल आय का
  • 19.82 प्रतिशत अधिक खर्च किया आप ने आय से
  • 57.68 प्रतिशत खर्च किया भाजपा ने अपनी कुल आय का
  • 74.87 प्रतिशत खर्च किया माकपा ने कुल आय का

यह भी पढ़ें: UP की इन तीन विधानसभा में बजता है धनबल का डंका, चुनाव आयोग की मुहर लगने के बाद खर्च पर रहेगी खास नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.