Move to Jagran APP

MP Coronavirus News: भोपाल में पहली बार कोरोना के 147 नए मरीज, डीएसपी की मौत

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 08:49 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jul 2020 08:49 AM (IST)
MP Coronavirus News: भोपाल में पहली बार कोरोना के 147 नए मरीज, डीएसपी की मौत
MP Coronavirus News: भोपाल में पहली बार कोरोना के 147 नए मरीज, डीएसपी की मौत

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 682 नए कोरोना मरीज मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,763 हो गई है, जबकि 706 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक प्रदेश में 14,864 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की कुल संक्या 6193 है। भोपाल में शनिवार को पहली बार एक ही दिन में 147 नए मरीज मिले और एक डीएसपी समेत दो की मौत हो गई। भोपाल में कोरोना के कुल 4243 मरीज हैं, जिसमें से 2,929 स्वस्थ हो गए हैं और 1185 सक्रिय मरीज हैं। पुलिस मुख्यालय सीआईडी में पदस्थ डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना से मौत हो गई है।

loksabha election banner

इंदौर में बढ़ रहा संक्रमण

इंदौरे में शनिवार को 129 नए पॉजिटिव मरीज मिले। यह लगातार चौथा दिन है जब नए संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार है। चार दिन में ही पॉजिटिव मरीजों का आंक़़डा 539 तक पहुंच गया। उधर, कुल मरीजों की संख्या भी 6035 तक पहुंच गई। 1505 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। शहर में संक्रमण दर बढ़कर 6.5 फीसद रही। अप्रैल माह की तीन मौतों के साथ शनिवार को एक संक्रमित मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई। अब कुल मृतक संख्या 292 तक पहुंच गई है।

विक्रम वर्मा की तबीयत पुन: खराब

इंदौर रेफर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर सहित अन्य समस्या होने पर उन्हें धार शहर के निजी अस्पताल से इंदौर के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। सात जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद वे घर पहुंच गए थे, लेकिन शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई।

महाकाल व अन्य मंदिरों में बंद रहेगा प्रवेश

उज्जैन में ज्योतिर्लिग महाकाल सहित शहर के अन्य मंदिरों में रविवार को लॉकडाउन के कारण भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

ग्वालियर-चंबल में बिगड़ रहे हालात

अंचल में मुरैना और ग्वालियर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पूरे अंचल में शनिवार को कुल 213 संक्रमित मिले, जिसमें मुरैना के 103 और ग्वालियर के 60 संक्रमित शामिल हैं। भिंड में थोड़ी राहत रही। यहां सिर्फ तीन मरीज मिले हैं। मुरैना के एक कोरोना संक्रमित की शनिवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत भी हुई है।

कहां कितने नए मरीज

भोपाल में 147,  इंदौर में 129, मुरैना में 103, ग्वालियर में 60, जबलपुर में 43, दतिया में 25, देवास में 14, शिवपुरी में 13, नरसिंहपुर में 13, रीवा में 13, अनूपपुर में 12, मंदसौर में 11, आलीराजपुर में 10, श्योपुर में 9, शाजापुर में 7, आगर-मालवा में 7, सतना में 5, पन्ना में 6, खंडवा में 3, झाबुआ में 5, भिंड में 3, कटनी में 3, सीधी में 4, मंडला में 1 और शहडोल में 1।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.