Move to Jagran APP

COVID-19 in India: लगातार आठवें दिन 60 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 77 फीसद के पार

मंत्रालय का कहना है कि मरीज के संपर्क में आए लोगों की तत्परता से पहचान और इलाज की बेहतर व्यवस्था के चलते मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 10:28 PM (IST)
COVID-19 in India: लगातार आठवें दिन 60 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 77 फीसद के पार
COVID-19 in India: लगातार आठवें दिन 60 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 77 फीसद के पार

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या जहां लगातार बढ़ रही है, वहीं इस महामारी को मात देने वालों का ग्राफ भी तेजी के साथ ऊपर उठ रहा है। पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन 60 हजार से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या करीब साढ़े 30 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि, संक्रमितों का आंकड़ा भी 39 लाख को पार कर गया है और 68 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 83,341 नए मामले मिले हैं और 66,659 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 39 लाख 36 हजार 747 हो गया है और 30 लाख 37 हजार 151 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.15 फीसद हो गई है। जबकि, मृत्युदर 1.74 प्रतिशत पर आ गई। अब तक 68,472 लोगों की जान गई है, जिसमें बीते 24 घंटों के दौरान हुईं 1,096 मौतें भी शामिल हैं। सक्रिय मामले आठ लाख 31 हजार 124 रह गए हैं, जो कुल मामलों के 21.11 फीसद हैं।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश है। इससे ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में ही हैं। अमेरिका में 63 लाख से अधिक और ब्राजील में 40 लाख से अधिक संक्रमित अब तक पाए जा चुके हैं।

मंत्रालय का कहना है कि मरीज के संपर्क में आए लोगों की तत्परता से पहचान और इलाज की बेहतर व्यवस्था के चलते मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इससे गंभीर रोगियों की संख्या भी कम करने में मदद मिली है। इस समय मात्र 0.5 फीसद मरीज ही वेंटीलेटर पर हैं। जबकि, आइसीयू में दो फीसद मरीज हैं और सिर्फ 3.5 प्रतिशत रोगियों को ही ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है।

दो महीने बाद दिल्ली में सर्वाधिक नए मामले

समाचार एजेंसियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 69 दिन बाद शुक्रवार को सबसे अधिक 2,914 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 1.85 लाख को पार कर गया। अब तक 4,513 लोगों की जान भी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में भी रिकॉर्ड 1,047 नए केस के साथ मरीजों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है। उत्तर प्रदेश में 6,193 नए मामले मिले हैं और आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है। 71 लोगों की जान भी गई है। अब तक राज्य में 3,762 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में 10 दिन में बढ़े एक लाख मरीज

आंध्र प्रदेश में लगातार दसवें दिन 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले। 10वें दिन 10,776 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या 4.76 लाख से अधिक हो गई। कर्नाटक में 9,280 नए केस के साथ कुल मरीज 3.79 लाख, तमिलनाडु में 5,976 नए केस के साथ 4.50 लाख से ज्यादा और केरल में 2,479 नए मरीजों के साथ 82 हजार से अधिक मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। इस दौरान केरल में रिकॉर्ड 2,716 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। कर्नाटक में 116 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 6,170 हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.