Move to Jagran APP

Karnataka News: फूड प्वाइजनिंग से 130 से अधिक नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र बीमार, पुलिस ने शुरू की जांच

Karnataka News मंगलुरु के शक्तिनगर में एक निजी छात्रावास में सोमवार को फूड प्वाइजनिंग के कारण कम से कम 137 नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र बीमार पड़ गए। नगर पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariTue, 07 Feb 2023 08:55 AM (IST)
Karnataka News: फूड प्वाइजनिंग से 130 से अधिक नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र बीमार, पुलिस ने शुरू की जांच
अस्पताल के बाहर छात्रों के रिश्तेदार हुए जमा (फोटो- एएनआइ)

मंगलुरु, एजेंसी। सोमवार को मंगलुरु के शक्तिनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां के एक होटल में खाने से 137 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट बीमार पड़ गया। मामला सामने आने के बाद सभी को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की दोपहर दो बजे से ही छात्रों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगे थे। छात्रों के रिश्तेदार उन अस्पतालों के बाहर जमा हो गए थे जहां उन्हें भर्ती कराया गया था।

घटना की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग के छात्रों को फूड प्वाइजनिंग के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छात्र घबरा गए। लगभग 130 छात्रों का इलाज हो चुका है। चिंता या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम होटल का दौरा करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। मामला सामने आने के बाद नगर पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कार्रवाई की बात कही है। उनका कहना है कि हम इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है।

वहीं मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर कहा- 'हमें पता चला कि दोपहर 2 बजे से लगभग 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी की शिकायत की और उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 137 छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें-  यौन उत्पीड़न के मामले में पहली बार केरल की अदालत ने ट्रांसजेंडर को सुनाई सजा, 25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

यह भी पढ़ें- Cancelled Train List Today: रेलवे ने आज रद कीं 340 से अधिक ट्रेनें, यात्रा पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट