Move to Jagran APP

लगातार छठे दिन नए संक्रमितों से ज्यादा रहे ठीक होने वाले, 81.55 फीसद हुई रिकवरी रेट, मृत्यु दर घटी

देश में लगातार छठे दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। देश में ठीक होने की दर सुधर कर जहां 81.55 फीसद हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 फीसद रह गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 08:31 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:31 PM (IST)
देश में लगातार छठे दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में लगातार छठे दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रही। 24 घंटों के दौरान जहां 87,374 लोग इस बीमारी से ठीक हुए वहीं 86,508 नए मामले सामने आए। जितने लोग ठीक हुए हैं उनमें से लगभग 74 फीसद लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। देश में ठीक होने की दर सुधर कर जहां 81.55 फीसद हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.59 फीसद रह गई है।

loksabha election banner

अब तक 46,74,987 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 46,74,987 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में फिलहाल 9,66,382 सक्रिय मामले हैं। इस तरह सक्रिय मामलों का प्रतिशत कुल मामलों का 16.86 फीसद है। देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 57,32,518 हो चुकी है। वहीं 1,129 और लोगों के कोरोना से दम तोड़ने से कुल मृतक संख्या 91,149 हो गई है।

सर्वाधिक 19,476 मरीज महाराष्ट्र में हुए ठीक

देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उप्र, तमिलनाडु, ओडिशा, दिल्ली, केरल, बंगाल, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में ठीक होने वालों की दर बेहतर रही। देश में कुल ठीक हुए लोगों में से सर्वाधिक 19,476 (22.3 फीसद) महाराष्ट्र में ठीक हुए।

तीन फॉर्मूले पर अमल

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की रणनीति टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के चलते बहुत हद तक इस महामारी की रोकथाम में सफलता मिल रही है। ज्यादा से ज्यादा जांच से संक्रमितों का शुरुआत में ही पता लगने से उन्हें बेहतर इलाज जल्दी मुहैया कराया जा रहा है।

आशा कार्यकर्ताओं की भी ली जा रही मदद

केंद्र और राज्य सरकारों का पूरा जोर अस्पतालों में बेहतर इलाज मुहैया कराने और घरों में आइसोलेशन की निगरानी करने पर है। समय से आक्सीजन, स्टेरॉयड, दवाएं और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी सरकार का विशेष फोकस है। होम आइसोलेशन के मरीजों पर आशा कार्यकर्ताओं के जरिए नजर रखी जा रही है। डिजिटल प्लेटफार्म ई-संजीवनी से टेलीमेडिसिन सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

क्लीनिकल मैनेजमेंट क्षमता बेहतर कर रही सरकार

आइसीयू में डाक्टरों की उपलब्धता के लिए सरकार क्लीनिकल मैनेजमेंट क्षमता को बेहतर कर रही है। एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ नेशनल ई-आइसीयू मैनेजमेंट आन कोविड-19 मैनेजमेंट कार्यक्रम के तहत इस काम में मदद कर रहे हैं। अब तक 28 राज्यों के 278 चिकित्सा संस्थानों के साथ इस तरह के 20 सत्र आयोजित कर परामर्श दिया चुका है।

लगभग पौने सात करोड़ नमूनों की जांच

आइसीएमआर से मिली जानकारी के अनुसार, देश में अब तक 6,74,36,031 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुधवार को 11,56,569 नमूनों की जांच की गई। आंकड़ों के मुताबिक सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.