Move to Jagran APP

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में नवनिर्मित अस्पताल में भीषण आग से डाक्‍टर और दो बच्चों की मौत, घटना के वक्‍त सो रहा था परिवार

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति के रेनीगुंटा में नवनिर्मित एक अस्पताल में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। इस अस्‍पताल का नाम कार्तिकेय बताया जाता है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By JagranEdited By: Krishna Bihari SinghPublished: Sun, 25 Sep 2022 06:37 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 07:55 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में नवनिर्मित अस्पताल में भीषण आग से डाक्‍टर और दो बच्चों की मौत, घटना के वक्‍त सो रहा था परिवार
आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रेनीगुंटा में नवनिर्मित एक अस्पताल में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई।

तिरुपति, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति के रेनीगुंटा में नवनिर्मित एक अस्पताल में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई जिसमें डाक्‍टर और दो बच्चों की मौत हो गई। इस अस्‍पताल का नाम कार्तिकेय बताया जाता है। पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान सिद्धार्थ रेड्डी (12) और कार्तिका (6) के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्चों के माता-पिता डॉक्टर रविशंकर रेड्डी और डॉ. अनंतलक्ष्मी सुरक्षित बताए जाते हैं।

loksabha election banner

शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा

दमकल अधिकारियों के मुताबिक घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। घटना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि डॉ. रेड्डी की 11 वर्षीय बेटी और सात साल के बेटे ने भूतल से धुआं उठता देख घबराकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इससे बाथरूम में उनका दम घुट गया। यह तीन मंजिला इमारत थी जिसके भूतल पर डॉ. रेड्डी का परिवार एक क्लीनिक चलाता था।

अस्पताल में ही रहता था परिवार

पुलिस का कहना है कि डा. रविशंकर रेड्डी का जला हुआ शव दूसरी मंजिल से बरामद किया गया। बताया जाता है कि आग सुबह 4:30 बजे लगी। डॉक्टर और उनका परिवार अस्पताल में ही रहता था जिस समय आग लगी उस समय पूरा परिवार सो रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद यह घर एक गैस चैंबर में तब्दील में हो गया। कुछ रिपोर्टों में डॉक्टर की भी मौत होने की बात कही जा रही है। पूरे घर में धुंवा भरने से डॉक्टर बाहर नहीं निकल पाए और बेहोश हो गए। बच्चों की मौत भी जहरीली गैस के कारण बताई जाती है।

चार दिन के भीतर दूसरी बड़ी घटना

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मी दरवाजा तोड़कर जब घर के भीतर दाखिल हुए तब लड़की और लड़के को बाहर निकाल कर दूसरे अस्‍पताल ले जाया गया। हालांकि दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पूरा घर फर्नीचर और दूसरे सामान से पैक था। इतना ही नहीं घर के खिड़की और दरवाजे भी बंद थे। बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश में चार दिन के भीतर आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: अशोक गहलोत के गढ़ में सचिन पायलट के लगे पोस्टर, जानें-क्या चाहते हैं समर्थक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.