Move to Jagran APP

कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS Bipin Rawat सहित सेना के कई जवानों का हुआ निधन, देश ने प्रकट की अपनी शोक संवेदनाएं, आप भी दें श्रद्धांजलि

Bipin Rawat की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद देश की जनता उनकी उपलब्धियों को याद कर रही है। बता दें कि बिपिन रावत ने पिछले चार दशकों से देश के कई बड़े ऑपरेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

By TilakrajEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 02:47 PM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 05:34 PM (IST)
कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में  CDS Bipin Rawat सहित सेना के कई जवानों का हुआ निधन, देश ने प्रकट की अपनी शोक संवेदनाएं, आप भी दें श्रद्धांजलि
Bipin Rawat उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त थे

तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) Bipin Rawat की दुर्भाग्यपूर्ण निधन से पूरा देश स्तब्ध है। इस घटना में Bipin Rawat और उनकी पत्नी Madhulika Rawat सहित 13 लोगों की जान चली गई। इसमें ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, नायक जितेंद्र कुमार, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल राज, लांस नायक विवेक कुमार, नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक बीएस तेजा, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह, दो पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप शामिल थे। इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच पाए, जिनका इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के गणमान्य हस्तियों ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

Bipin Rawat की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद देश की जनता उनकी उपलब्धियों को याद कर रही है। बता दें कि बिपिन रावत ने पिछले चार दशकों से देश के कई बड़े ऑपरेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जब भी देश में ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र और आतंकवाद रोधी अभियानों की बात की जाएगी, उन्हें जरूर याद किया जाएगा। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने कई बड़े और महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिए हैं। सेना ने उन्हीं की अगुवाई में सीखा कि कैसे सरहद के पार जाकर दुश्मन से लोहा लिया जाए। 2015 में म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक, 2016 पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, ये कुछ ऐसे उदाहरण है, जिसको लेकर देश उनका ऋणी रहेगा।

Bipin Rawat उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त थे, इसलिए देश उन्हें याद भी कर रहा है। बुधवार दोपहर जब हेलिकॉप्टर दुर्घटना की खबर आई तभी से Koo ऐप पर #bipinrawat, #cdsbipinrawat, #iafchoppercrash, #coonoor, #ripbipinrawat ट्रेंड कर रहा है। आप भी Koo ऐप पर इस वीर योद्धा और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गवाने वाले अन्य सेना के वीरों पर अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि प्रकट कर सकते हैं। साथ ही उनकी उपलब्धियों पर विचार जाहिर कर सकते हैं।

CDS Bipin Rawat की जिस तरह की लीडरशिप रही है, उससे देखते हुए आने वाले काफी समय तक उनके योगदान को याद किया जाएगा। आप बिपिन रावत की पूरी जिंदगी को कैसे देखते हैं? देश की जनता, खासकर सैनिक उनसे क्या सीख सकती है। अपने विचार Koo करके जरूर बताएं। साथ ही, सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना तथा दूसरी खबरों के लिए Koo को Dainik Jagran पर जरूर फॉलो करें।

लेखक- शक्ति सिंह

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.