Move to Jagran APP

RSS के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु से यूपी ला रही पुलिस

RSS News आरएसएस के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया जा रहा है।

By Manish NegiEdited By: Tue, 07 Jun 2022 01:56 PM (IST)
RSS के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु से यूपी ला रही पुलिस
आरएसएस के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई, एएनआइ। आरएसएस के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी (RSS Offices Threat) देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को तमिलनाडु के पुडुकुडी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आरएसएस के देशभर में 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

आरएसएस के 6 दफ्तरों पर हमले की धमकी

गौरतलब है कि सोमवार रात देशभर में आरएसएस के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, इनमें लखनऊ के दो कार्यालय भी शामिल हैं। ये धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी गई थी। धमकी मिलने के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाना में केस भी दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तमिलनाडु का ही रहने वाला है। यूपी पुलिस तमिलनाडु पुलिस की मदद से उसे लखनऊ लेकर आ रही है। 

अंजान नंबर से दी थी धमकी

पुलिस ने आगे बताया कि आरएसएस से जुड़े एक शख्स को लखनऊ में अंजान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक मिला था। ग्रुप में आरएसएस के 6 दफ्तरों में बम धमाका की धमकी दी गई थी। इनमें चार कर्नाटक में तो दो दफ्तर लखनऊ में हैं। प्रोफेसर नीलकंठ तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं, धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस फौरन जांच में जुट गई।

पुलिस ने अज्ञात नंबर को ट्रेस किया। आरोपी के नंबर का लोकेशन तमिलनाडु में मिला थी। यूपी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा चुकी है। अभी मामले की जांच जारी है।