Move to Jagran APP

इस 'रियल सिंघम' ने चीते की रफ्तार से दौड़कर मौत के मुंह से बचाई बच्ची की जान

मुंबई सुरक्षा बल के जवान सचिन पोल ने चलती ट्रेन की चपेट में आने से पांच साल की बच्ची को बचाया। रेल मंत्री ने की तारीफ।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Mon, 14 May 2018 02:37 PM (IST)Updated: Mon, 14 May 2018 03:22 PM (IST)
इस 'रियल सिंघम' ने चीते की रफ्तार से दौड़कर मौत के मुंह से बचाई बच्ची की जान
इस 'रियल सिंघम' ने चीते की रफ्तार से दौड़कर मौत के मुंह से बचाई बच्ची की जान

मुंबई (जेएनएन)। अपनी जान की परवाह किए बगैर अक्‍सर आपने भी रेलवे स्टेशन पर लोगों को चलती ट्रेन में चढ़ते और उतरते देखा होगा। लोगों की ये हरकत कई बार उनपर इतनी भारी पड़ती है कि उन्हें हाथ-पैर तक गंवाने पड़ जाते हैं, यहां तक की कई बार वे अपनी जिंदगी से भी हाथ थो बैठते हैं। इतने भयावह परिणाम देखने और सुनने के बावजूद चलती ट्रेन में लोगों के चढ़ते-उतरने का सिलसिला नहीं थमा और एक बार फिर ऐसी ही एक तस्वीर मुंबई के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। जहां पांच साल की मासूम बच्ची चलती ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बची, अगर सचिन उस वक्त वहां मौजूद नहीं होते तो शायद कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

loksabha election banner

सचिन पोल...'रियल लाइफ सिंघम'

अब आप सोच रहे होंगे कि सचिन पोल कौन है? सचिन पोल, महाराष्ट्र सुरक्षा बल का वही जवान है, जिसकी तत्परता और फुर्ती के कारण मासूम बच्ची ट्रेन की पटरी के नीचे आने से बाल-बाल बची। उस पांच साल की बच्ची के लिए सचिन पोल किसी 'सिंघम' से कम नहीं। अक्‍सर टीवी पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' को देखकर हर बच्चा वर्दी पहने पुलिसकर्मी को 'सिंघम' ही समझता है और आज एक 'रियल सिंघन' ने 'रियल लाइफ' में एक मासूम की जिंदगी बचा ली।

रेलवे मंत्री ने की तारीफ

महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान सचिन पोल की जितनी भी तारीफ की जाए, उतनी कम है। तभी तो रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उनकी बहादुरी को सलाम करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सचिन पोल की बहादुरी और सूझबूझ से मुंबई के महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक पांच साल की बच्ची को बचाया। हम सभी को महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान की बहादुरी पर गर्व है।' इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर का वो वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सचिन पोल बच्ची की जान बताते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हाल ही में मुंबई के महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर पांच साल की बच्ची अपनी मां के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रेन की रफ्तार के आगे बच्ची के पाव डगमगा गए और मां से उसका हाथ छूट गया, वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगी। बच्ची के साथ हुए हादसे को देख चीते सी फुर्ती दिखाते हुए महज दो सेकेंड में सचिन पोल ने बहादुरी से बच्ची को मौत के मुंह से सुरक्षित बचाया। हालांकि दोनों को हल्की चोटें जरूर आईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.