Move to Jagran APP

लखनऊ में गांधी परिवार ने BJP को दिया वोट, केंद्र सरकार की जमकर की तारीफ

सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये सच है कि लखनऊ के गांधी परिवार ने भाजपा को वोट दिया।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 01:58 PM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 03:12 PM (IST)
लखनऊ में गांधी परिवार ने BJP को दिया वोट, केंद्र सरकार की जमकर की तारीफ
लखनऊ में गांधी परिवार ने BJP को दिया वोट, केंद्र सरकार की जमकर की तारीफ

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजनीतिक उठापठक में कुछ भी संभव है। दल बदल से लेकर गठजोड़ की राजनीति के बीच इसे समझने वाले भी कम दांव नहीं खेलते। यही कारण है कि गांधी परिवार ने अचानक भाजपा का दामन थाम लिया। चौंकिए मत, यह राजधानी के मध्य विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले संजय गांधी-सोनिया गांधी का परिवार है। लंबे समय से कांग्रेस के समर्थक रहे संजय व सोनिया इस बार 17वें विधानसभा चुनाव में भाजपाई हो गए। उन्हें भाजपा की नीतियां इतनी भा गई कि इस बार अपना वोट भाजपा को दिया।

loksabha election banner

सरांयफाटक दुर्विजयगंज निवासी संजय गांधी (42) की इलेक्ट्रोस्टेट की दुकान है। संजय की पत्‌नी सोनिया गांधी (42) और परिवार में बेटी अनन्या (7) है। संजय के एक भाई का नाम राजीव गांधी है। राजीव अपने परिवार के साथ टेढ़ीपुलिया के पास रहते हैं। संजय व उनका परिवार अपने नामों की वजह से चर्चा में रहता है। खासकर कांग्रेस का समर्थक होने के नाते लोग भी इस परिवार को गांधी परिवार से जोड़कर चर्चाएं करते रहे हैं। हंसी-मजाक भी होते रहे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2017: एक फीसद वोट स्विंग होने पर ही बदल जाएगी राजनीतिक तस्वीर

इस बीच संजय व उनकी पत्‌नी सोनिया केंद्र सरकार की नीतियों से इस कदर प्रभावित हुए कि खुलकर अपना रुझान भाजपा के प्रति जाहिर करना भी शुरू कर दिया। बस फिर क्या था। क्षेत्र में भी गांधी परिवार की आस्था भाजपा में होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हो गई।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनावः पिछले दो चुनावों की तुलना में दो व तीन फीसदी अधिक वोटिंग

संजय कहते हैं कि केंद्र सरकार की नीतियों से लगता है कि देश और प्रदेश का विकास होगा। बस यही वजह रही कि इस बार उन्होंने व उनकी पत्‌नी ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया। संजय के पिता संतोष गांधी की एक माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। संजय के तीसरे भाई कमल गांधी हैं। उनकी मां कैलाश गांधी की पांच वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हुई थी। संजय बताते हैं कि उनके पिता ने उनका व भाइयों के नाम रखे थे। संजय की शादी 11 वर्ष पूर्व आलमबाग निवासी सोनिया गुलाटी से हुई थी, जो शादी के बाद सोनिया गांधी हो गईं।

बूथ पर इंक लगाते समय चकित हुआ कर्मचारी

सोनिया गांधी ने बताया कि रविवार सुबह जब वह खुर्शेदबाग स्थित विष्णुनगर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंची तो बूथ पर मौजूद कर्मचारी मतदाता पहचानपत्र पर उनका नाम व उनके पति का नाम पढ़कर चकित रह गया। कर्मचारी ने मुस्कुराते हुए कहा कि अच्छा तो आप सोनिया गांधी हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव में भाजपा की ताकत को कम न आंकें : केसी त्यागी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.