Move to Jagran APP

India Coronavirus Updates: तमिलनाडु में कोरोना के 1927 नए मामले, देश में अब तक 7745 की मौत

India Coronavirus Updates तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 07:31 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 06:44 PM (IST)
India Coronavirus Updates: तमिलनाडु में कोरोना के 1927 नए मामले, देश में अब तक 7745 की मौत
India Coronavirus Updates: तमिलनाडु में कोरोना के 1927 नए मामले, देश में अब तक 7745 की मौत

नई दिल्ली, एजेंसियां। लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 76 हजार को पार कर गई है, लेकिन राहत देने वाली बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा संख्या स्वस्थ हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,33,632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,205 हो गया है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई 51 हजार से अधिक मामलों के साथ चीन के बुहान से आगे निकल गई है। वुहान में ही कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था।

loksabha election banner

India Coronavirus Updates

Coronavirus Tamil Nadu News LIVE at : 6:14 PM

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 36,841 हो गई है, जिसमें से 17,179 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 19,333 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।  वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 326 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus Karnataka News LIVE at : 5:56 PM

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6041 हो गई है, जिसमें से 3108 कोरोना के एक्टिव मामले हैं और 2862 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 71 लोगों की जान जा चुकी है।

Coronavirus News LIVE at : 5:39 PM

भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान और कोरोना संक्रमित हो गया है। आइटीबीपी में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है, जिसमें से 194 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Coronavirus News LIVE at : 5:22 PM

भारत सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 5,991 कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज  के बाद ठीक किया गया है। देश में अब  कोरोना के ठीक हुए मरीजों की संख्या कोरोना के सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। अब तक देश में 1,35,205 लोगों को ठीक किया जा चुका है और वही, अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,33,632 है। कोरोना की रिकवरी दर 48.88 फीसद है।

Coronavirus Rajasthan News LIVE at : 5:02 PM

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर गहलोत सरकार ने राजस्थान की सीमाएं एक सप्ताह के लिए सील करने का फैसला लिया है। सीमा पर केवल वैध पास वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने लोगों को राज्य में आने जाने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसमें घरेलू उड़ाने, ट्रेन और बसे आदि शामिल हैं।

Coronavirus Telanagana News LIVE at : 4:38 PM

हैदराबाद के गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित मरीज के एक रिश्तेदार द्वारा डॉक्टर पर हमला किए जाने का विरोध किया है। डॉक्टरों का कहना है  कि हम डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की मांग करते हैं। हम लोगों की सेवा करना चाहते हैं और पिछले तीन महीनों से कोरोना की ड्यूटी पर दिन में 12 से 24 घंटों  काम कर रहे हैं।

Coronavirus Goa News LIVE at : 3.59 PM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि राज्य में कोरोना के कुल मामले 359 हैं। राज्य में 292 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 67 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि 108 मामले राज्य के बाहर से आए हैं। 

Coronavirus Uttar Pradesh News LIVE at : 3.46 PM

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में आज कुल 277 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। राज्य में  4318 एक्टिव केस हैं और 6971 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना के चलते 321 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 4 लाख 4 हजार 637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 2.87 फीसद है।

Coronavirus Nagaland News LIVE at : 3.08 PM

कोहिमा से 8 और दीमापुर से 4 मरीजों को कोरोना टेस्ट दूसरी बार नेगेटिव आया है। नागालैंड में कुल 128 मामले हैं, जिनमें से 106 सक्रिय मामले हैं और 22 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है: एसपी फोम, स्वास्थ्य मंत्री, नागालैंड

Coronavirus Delhi News LIVE at : 2.52 PM

दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक 35 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गई है। बीएसएफ में कोरोना वायरस से यह तीसरी मौत है। वह दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। कमजोरी और खांसी की शिकायत के बाद 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था: सीमा सुरक्षा बल

Coronavirus Uttarakhand News LIVE at : 2.43 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1560 हो गई है: चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय, उत्तराखंड

Coronavirus Odisha News LIVE at : 2.38 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए तकनीकी कार्यशाला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। कार्यशाला कोरोना वायरस के दौरान ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के सुरक्षा उपायों पर केंद्रित थी।

Coronavirus Karnataka News LIVE at : 2.15 PM

कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बेंगलुरु में रेस्तरां फिर से खुलने लग गए हैं।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 2.04 PM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत कोरोना वायरस की वजह से 23 और लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 521 नए मामले सामने आए हैं। प्रंसत में मरने वालों का कुल आंतड़ा 610 हो गया है, जबकि 14,527 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.40 PM

कोरोना वायरस के मामले में मुंबई चीन के वुहान से भी आगे निकल गई है। वुहान में कोरोना वायरस के 50 हजार मामले रेकॉर्ड किए गए थे जबकि मुंबई में कोरोना के केस 51 हजार के पार हो चुके हैं।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.32 PM

असम में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,092 हो गई है: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा

Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.22 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 448 हो गई है। इसमें 187 सक्रिय मामले है और 245 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 5 लोगों की मौत हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Delhi News LIVE at : 1.10 PM

24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,126 हो गई है।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.56 PM

बिहार में कोरोना के आज 128 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,583 हो गई है।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.48 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 136 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4126हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.42 PM

कुल 1,908 मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, इसमें 905 ठीक हो चुके हैं और 21 की मौत हुई है। राज्य रिजर्व पुलिस बल के 82 पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.35 PM

यह एक-दूसरे से लड़ने और राजनीति करने का समय नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनोवायरस को हराने के लिए सभी सरकारों और संगठनों को एक साथ खड़े होने का समय है।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 12.27 PM

उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को लागू किया जाएगा: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

Coronavirus India News LIVE at : 12.15 PM

मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। जिन लोगों ने मेरे लिए दुआएं की उन सभी का शुक्रिया। ऑड-ईवन योजना की तरह ही लोगों की सुरक्षा के लिए शारीरिक दूरी को बढ़ावा देना और मास्क का उपयोग करना लोगों द्वारा किया जाने वाला आंदोलन है: दिल्ली के मुख्यमंत्री

Coronavirus India News LIVE at : 12.10 PM

सभी सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से जुड़े अस्पताल, जिन्हें राज्य सरकारों द्वारा कोरोना अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उन सभी को कोविड-19 संबंधित उपचारों के लिए CGHS मानदंडों के अनुसार ही लाभार्थियों को उपचार की सुविधा प्रदान करनी होगा: स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus Rajasthan News LIVE at : 11.55 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने 7 दिनों के लिए अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। इस दौरान सिर्फ वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.48 AM

हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं। हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं, उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000-3,000 सक्रिय मामले हैं। लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं। वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही। अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.42 AM

अगले 2-3 दिनों में 2000 बेड बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। जून के अंत तक हमें 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। जरूरत पड़ने पर हम बैंक्वेट हॉल, होटल और स्टेडियम का भी उपयोग करेंगे। हम उसी के अनुसार काम कर रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.35 AM

शराब पर 70 फीसद कोरोना टैक्स हटाने का दिल्ली सरकार का फैसला आज से लागू हो गया है। दिल्ली के गोलबाजार में लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय ने कहा, 'मैं खुश हूं। कीमत में कमी से थोड़ी राहत मिली है। 70 फीसद टैक्स बहुत अधिक था।'

Coronavirus Delhi News LIVE at : 11.26 AM

अगर कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तो उसे ठीक होने में लगभग 2 हफ्ते का समय लगता हैं और इस अवधि के दौरान वह लगभग 2-10 अन्य लोगों को संक्रमित करता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद है कि अगले 12-15 दिनों में लगभग 30,000 से अधिक मामले होंगे: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Coronavirus Mumbai News LIVE at : 11.18 AM

आज सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 123 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं,। राज्य में कुल मामलों की संख्या 11,368 हो गई है और 256 लोगों की मौत हुई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Mumbai News LIVE at : 11.03 AM

मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने शहर के विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और इस बारे में उनके विचार मांगे कि वे इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गणपति उत्सव का आयोजन कैसे करेंगे।

Coronavirus UP News LIVE at : 10.49 AM

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर 'कोविड-19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों साथ बैठक की।

Coronavirus Odisha News LIVE at : 10.43 AM

ओडिशा में आज कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3250 हो गई है, जिसमें से 1106 सक्रिय मामले हैं और 2133 लोग ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 10.39 AM

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 22 मार्च से आज तक IPC की धारा 188 के तहत कुल 1,24,369 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर हमले के लिए करीब 846 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैः महाराष्ट्र पुलिस

Coronavirus Pune News LIVE at : 10.25 AM

पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 10,012 हो गई है और 442 लोगों की जान जा चुकी है: पुणे स्वास्थ्य अधिकारी

Coronavirus Maharashtra News LIVE at : 10.18 AM

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 48 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना के कुल 2,562 मामले हैं और 34 की मौत हो चुकी है।

Coronavirus Tamil Nadu News LIVE at : 10.10 AM

कोरोना वायरस से संक्रमित DMK विधायक जे अनबझगन का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आज उनका जन्मदिन भी था। 2 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Coronavirus America News LIVE at : 10.02 AM

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 72 लाख 44 हजार को पार कर गई है। कोरोना से सबसे प्रभावित अमेरिका में 19 लाख 79 हजार मामले हैं और 1 लाख 11 हजार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में भी हालात खराब है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 39 हजार से ज्यादा है और 38 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus West Bengal News LIVE at : 9.51 AM

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में कपिल मुनि आश्रम को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिया गया है। सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मूर्तियों और पवित्र पुस्तकों को छूने की अनुमति नहीं है।

Coronavirus India News LIVE at : 9.40 AM

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 279 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus India News LIVE at : 9.35 AM

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 76 हजार 583 पहुंच गई है। इसमें से 1,33,632 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,35,205 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 7,745 पहुंच गई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus Uttarakhand News LIVE at : 9.15 AM

उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कॉन्स्टेबल उत्तराखंड पुलिस की चीता मोबाइल यूनिट का हिस्सा है। फिलहाल इसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

Coronavirus Madhya Pradesh News LIVE at : 8.58 AM

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 45 भारतीय यात्रियों को लेकर विमान कल इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

Coronavirus Meghalaya News LIVE at : 8.49 AM

हमने विभिन्न धार्मिक संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की है। उनमें से अधिकांश का कहना है कि हमें 14 जून से पूजा स्थल खोलने का निर्णय स्थगित कर देना चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि हम इस महीने के अंत तक पूजा स्थल नहीं खोलेंगे: मेघालय के सीएम कोनराड संगमा

Coronavirus Delhi News LIVE at : 8.35 AM

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, ताकि यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया जा सके कि कोरोना वायरस का इलाज कर रहे निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क न लें।

Coronavirus Odisha News LIVE at : 8.23 AM

लॉकडाउन के बीच ओडिशा के जाजपुर लौट चुके प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिल रहा है। एक मजदूर का कहना है, 'मैं बिहार में बढ़ई का काम कर रहा था और लॉकडाउन के कारण मैं वापस आ गया। मैं पिछले 6 दिनों से यहां काम कर रहा हूं।

Coronavirus Punjab News LIVE at : 8.15 AM

पंजाब सरकार ने शरीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की शर्त पर धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई, लंगर और प्रसाद वितरण को अनुमति दी है।

Coronavirus Spain News LIVE at : 8.07 AM

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। स्पेन में कोरोना वायरस से कुल 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 2 लाख 41 हजार को पार कर गई है।

Coronavirus Delhi News LIVE at : 8 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1366 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 31,309 हो गए हैं। जिसमें 18,543 सक्रिय मामले हैं, 11,861 मरीज ठीक हो चुके हैं और 905 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।

Coronavirus UP News LIVE at : 7.52 AM

सरकार ने कोरोना वायरस के चलते मंदिरों में प्रसाद और फूल चढ़ाने की अमुमति नहीं दी है। ऐसे में इनकी बिक्री करने वाले दुकानदार काफी परेशान हैं। एक दुकानदार का कहना है, 'हम पहले से ही लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और अब प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।'

Coronavirus Delhi News LIVE at : 7.48 AM

22 निजी अस्पतालों से परामर्श करने के बाद कोरोना वायरस के उपचार के लिए 20 फीसद से अधिक बेड आवंटित करने का निर्णय लिया गया है: दिल्ली सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चौबीस घंटे में करीब दस हजार नए मामले सामने आए थे और 266 लोगों की जान गई थी। इनको मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,598 और मृतकों की संख्या 7,466 पहुंच गई है। एक्टिव मरीज 1,29,917 और स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 1,29,215 है। 

चीन के वुहान से शुरू हुए जानलेवा वायरस का सबसे ज्यादा असर संयुक्त राज्य अमेरिका पर पड़ा है। किसी भी अन्य देश के मुकाबले अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं। अमेरिका में वायरस की वजह से अबतक 1.11 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 19 लाख लोगों जानलेवा महामारी से संक्रमित हैं। अमेरिका के बाद वायरस से सबसे ज्याद प्रभावित देश ब्राजील में हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां 7.39 लाख लोग संक्रमित हैं और 38,406 लोगों की मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.