06:28 PM
तमिलनाडु में आज कोरोना के 765 नए मामले सामने आए
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 765 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोग की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 16,277 हो गई है, जिसमें से कोरोना के 7,839 कोरोना के कुल सक्रिय मामले हैं। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 111 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि चेन्नई में ही आज कोरोना के 587 नए मामले सामने आए हैं और यहां मामलों की कुल संख्या 10,576 तक हो गई है।
765 new #COVID19 cases & 8 deaths reported in Tamil Nadu today; the total number of positive cases in the state now stands at 16,277, of which 7,839 are active cases. Death toll now stands at 111: Tamil Nadu Health Department pic.twitter.com/4SpYUq9bmG
— ANI (@ANI) May 24, 2020