Move to Jagran APP

फाइल करनी है ITR पर भूल गए पासवर्ड, इन 4 आसान तरीकों से ऐसे करें Reset

यदि आप अपने आईटीआर अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो हम आपको बताएंगे चार तरीके जिनसे आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Wed, 24 Jul 2019 04:21 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jul 2019 04:21 PM (IST)
फाइल करनी है ITR पर भूल गए पासवर्ड, इन 4 आसान तरीकों से ऐसे करें Reset
फाइल करनी है ITR पर भूल गए पासवर्ड, इन 4 आसान तरीकों से ऐसे करें Reset

नई दिल्ली,जेएनएन। आजकल के आधुनिक दौर में जहां सभी कुछ डिजिटल होता जा रहा है। ऐसे में कई सारे पासवर्ड याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार जब हम पासवर्ड भूल जाते हैं तब बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर नेट बैंकिग और इनकम टैक्स के लिए ई-फाइलिंग अकाउंट तक, सभी में आपको लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। 

loksabha election banner

कुछ ऐसा ही होता है ITR फाइल करते वक्त। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2019 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी गई है। हालांकि, कोई करदाता आईटीआर फाइल करने या फॉर्म 26AS डाउनलोड करने के लिए साल में एक दो बार ई फाइलिंग वेबसाइट पर जाते हैं। यदि आप भी अपने इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो हम आपको 4 तरीके बताते हैं जिवके जरिए आप पासवर्ड रिकवर या रीसेट कर सकते हैं। 

 

सबसे पहले आप इनकम टैकस की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाइए और 'Forgot password (पासवर्ड भूल गए) ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपके सामने चार ऑप्शन होंगे। इनमें से जो भी ऑप्शन चुनेंगे। उनसे आफ पासनर्ड रिसेट कर सकते है। 

पहला तरीका सीक्रेट सवाल का जवाब दें

जब आप रजिस्ट्रेशन करते है उस वक्त वेबसाइट टैक्सपेयर से दो सीक्रेट सवाल पूछती है। जो पासवर्ड भूल जाने पर काम आता हैं। अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए आप इस विकल्प को चून सकते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको अपनी जन्म तारीख और सवाल चुनना होगा। सवाल का जवाब देने के साथ ही सबमिट कर दीजिए। आपका जवाब सही है तो आपको नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिया जाएगा। अपना नया पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।  

दूसरा तरीका- अपलोड करे डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकिट (DSC)

डिजिटल सिग्नेचर द्वारा भी आप पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। लेकिन, आप ये पूरी प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही अपना DSC तैयार रखें ड्राप मैन्यू से Upload DSC का विकल्प चुने। दोबारा ड्रॉप डाउन मेन्यू से आपको

a) New DSC

b) Registered DSC 

 इन दोनों में से एक चुनना होगा। यदि आप पहली बार डिजिटल सिग्नेचर ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप New DSC का विकल्प चुनें। यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो आपको दूसरा विकल्प चुनना होगा। 

वन टाइन पासवर्ड (OTP)

आप ओटीपी (OTP) के जरिए भी पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। ड्राप मैन्यू से e Filling OTP (ई फाइलिंग ओटीपी) सिलेक्ट कर कॉन्टिन्यू पर क्लिक करें। यदि आप non resident Indian हैं तो आपको टिक बॉक्स में सिलेक्ट करना होगा, क्योंकि PAN डेटाबेस से इसे वेरिफाई किया जाएगा। फिर ओटीपी रिसीव करने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। 

a) रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर 

b) न्यू ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

ऑप्शन A- यदि आप रजिस्टर्ड आईडी चुनते हैं तो आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आधा अधूरा स्क्रीन पर विजिबल होगा। डीटेल भरने के बाद आपको उन्हें वैलिडेट करना होगा। वैलिडेट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर दो अलग-अलग ओटीपी मिलेंगे। इन दोनों को आपको दो फील्ड्स में भरना होगा और इसके बाद आपको वैलिडेट पर क्लिक करना होगा। दोनों ओटीपी वैलिडेट होने के बाद नया पासवर्ड डालें और कनफर्म कर दें। इसी तरह सबमिट पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड रीसेट हो दाने का मैसेज आ जाएगा। नए पासवर्ड के साथ आप कुछ ही घंटों (लगभग 12 घंटे) में लॉगिन कर सकते हैं।  

ऑप्शन B- अगर आप ऑप्शन B चुनते हैं तो नए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल करने के लिए a) TDS/TCS deduction details b) Bank Account Number इन दोनों में से एक विकल्प चुनना होगा। 

आधार ओटीपी 

आधार ओटीपी के जरिए आप दो स्थितियों में पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए जरुरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। साथ ही आपका आधार और पैन भी लिंक होना चाहिेए। इस तरीके के इस्तेमाल के लिए ड्राप डाउन मेन्यू में यूजिंग आधार ओटीपी सेलेक्ट करें। फिर अपना आधार नंबर डालें और जेनरेट ओटीपी ऑफ्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा। इस ओटीपी को वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में भरिए और वैलिडेट बटन पर क्लिक कीजिए। इसका वेलिडेशन होते बी आपसे नया पासवर्ड मांगा जाएगा। जिसे आपको कन्फर्म करना होगा। नया पासवर्ड सबमिट करने के बाद आप ई फाइलिंग वेबसाइट पर अपना आईटीआर अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.