Move to Jagran APP

केरल में 51 हजार और महाराष्ट्र में आए 25 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, जानिए अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर 8901 कोरोना के नए मामले आए हैं। 16786 लोग डिस्चार्ज हुए हैं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 72393 हो गई है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 06:01 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:58 PM (IST)
केरल में 51 हजार और महाराष्ट्र में आए 25 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, जानिए अन्य राज्यों का हाल
तमिलनाडु में कोरोना के 28,515 नए मामले सामने आए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना के प्रकोप में लगातार तीसरे दिन कमी देखने को मिली। संक्रमण के नए मामले, ठीक होने वालों से कम रहे। सक्रिय मामलों में भी कमी आई। 24 घंटों के दौरान 20 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए। आंकड़ों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि मौजूदा लहर अब धीमी पड़ने लगी है। वहीं, शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 4,291 नए मामले आए हैं। 34 लोगों की मृत्यु हुई है। 9,397 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 33,175 और पाजिटिविटी रेट 9.56 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 51,739 नए ​​मामले सामने आए हैं। इस दौरान 42,653 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 3,09,489 है। मृतकों की संख्या 52,434 है।

loksabha election banner

देश के इन राज्यों से आ रहे कोरोना के सबसे अधिक नए मामले 

- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 25,425 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36,708 मरीज ठीक हुए और 42 मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 2,87,397 हैं।  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1,384 नए मामले आए हैं। इस दौरान 5,686 रिकवरी हुईं और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 18,040 हैं।

- शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के अंदर 8,901 कोरोना के नए मामले आए हैं। 16,786 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 72,393 हो गई है, जिसमें 70,175 मरीज होम आइसोलेशन में और 1,300 मरीज अस्पताल में हैं। पाजिटिविटी रेट 4.98% है। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

- तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 28,515 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 2,13,534 हैं।

- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,959 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 46,657 हैं।

- आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13,374 कोरोना के नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,09,493 हैं।

देश में कुल 4,91,700 हुई कोरोना से मरने वालों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,86,384 और लोगों के संक्रमित होने से भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,03,71,500 हो गए। वहीं, 573 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,91,700 हो गई। जिन 573 और लोगों की मौत हुई उनमें केरल के 140 और महाराष्ट्र के 79 लोग शामिल हैं।

दैनिक पाजिटिविटी दर 19.59 प्रतिशत की गई दर्ज

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 22,02,472 रह गए हैं। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 20,546 मामलों की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत हो गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 19.59 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 17.75 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में 3,06,357 और लोगों के ठीक होने से अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,76,77,328 हो गई।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 163.84 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी 13.60 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डेज उपलब्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.