Move to Jagran APP

केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हाल ही में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर मांगी रिपोर्ट

केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हाल ही में कोरोना वायरस प्रतिबंधों के चलते लगे प्रतिबंधों लेकर हुए प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 07:57 AM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 08:09 AM (IST)
केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हाल ही में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन पर मांगी रिपोर्ट

कोच्चि, एएनआइ। केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हाल ही में कोरोना वायरस के चलते लगे हाल कि प्रतिबंधों के खिलाफ हुए विरोध- प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगा। इससे पहले केरल हाईकोर्ट ने 31 जुलाई तक सार्वजनिक स्थानों पर सभी विरोध प्रदर्शनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि इन प्रतिबंध को बाद में 31अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। 

loksabha election banner

21 सितंबर को लागू होगी नई गाइडलाइंस

मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी चैली की खंडपीठ ने पूछा कि-क्या अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में 100 लोगों के एक साथ जमा होने की अनुमति है ताकी वह वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन कर पाएं। राज्य सरकार ने बताया कि नई गाइडलाइंस 21 सितंबर लागू होगी। 

सबसे पहले केरल में पहुंचा था कोरोना

बता दें कि देश में केरल ही ऐसे पहला राज्य है जहां पर कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए थे हालांकि इस वायरस से पहली मौत कर्नाटक में हुई थी। मौजूदा स्थिति में केरल में करोना का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। 1 लाख 10 हजार 818 मामले हो गए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 454 तक पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुछ कम मामले सामने आए हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 83,809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं।

इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले है। इसके अलावा 38,59,400 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं और देश में 80,776 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।  मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 78.28 फीसद है और मृत्यु दर 1.64 फीसद है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 14 सितंबर तक 5,83,12,273 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 10,72,845 का कल परीक्षण किया गया था।

महाराष्ट्र जो देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, वहां COVID-19 के 2,91,630 सक्रिय मामले हैं। उसके बाद कर्नाटक में 98,482 सक्रिय मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 93,204, तमिलनाडु में 46,912 और दिल्ली में 28,641 सक्रिय मामले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.