कानपुर को मिलेगी जाम से आजादी, लद्दाख में बनेगा रिन्यूबल एनर्जी ट्रांसमिशन सेंटर; पीएम गतिशक्ति के तहत मंजूरी

पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क पाइपलाइन ग्रुप (एनपीजी) ने बुनियादी ढांचे की छह अहम परियोजनाओं को अपनी मंजूरी प्रदान की है जिनमें लद्दाख में रिन्युबल एनर्जी के प्रोजेक्ट समेत कानपुर में सिटी लाजिस्टिक से संबंधित मंधना-अनवरगंज का रेलवे प्रोजेक्ट भी शामिल है।