Move to Jagran APP

मणिपुर में NIA और CRPF का ज्वाइंट एक्शन, स्वयंभू सेना के प्रमुख समेत UNLF के दो सदस्य गिरफ्तार

Manipur News मणिपुर में अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मणिपुर पुलिस (joint operation conducted by the Manipur Police) एनआईए (NIA) और सीआरपीएफ ( CRPF ) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (United National Liberation Front (P)) के दो महत्वपूर्ण लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

By Agency Edited By: Babli Kumari Published: Wed, 13 Mar 2024 03:05 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2024 03:05 PM (IST)
मणिपुर में NIA और CRPF का ज्वाइंट एक्शन, स्वयंभू सेना के प्रमुख समेत UNLF के दो सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर में पुलिस ने चलाया एक संयुक्त अभियान (प्रतिकात्मक फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। मणिपुर में पुलिस, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) ने एक संयुक्त अभियान में यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) (पी) के दो अहम सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन के स्वयंभू सेना प्रमुख थोकचोम थोइबा और यूएनएलएफ (पी) से जुड़े लेफ्टिनेंट कर्नल लाइमायुम इंगबा को संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने थोइबा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर नकद इनाम की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- 'मैं हिमंता जी की इस बात से सहमत हूं...', वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में असम के CM की PM मोदी ने की तारीफ; VIDEO


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.