Move to Jagran APP

गोवा एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान फिसला, क्रू मेंबर सहित 161 लोग थे सवार

गोवा से मुबंई जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान डाबोलिन एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Published: Tue, 27 Dec 2016 08:11 AM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2016 10:46 AM (IST)
गोवा एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान फिसला, क्रू मेंबर सहित 161 लोग थे सवार
तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विमान रनवे से फिसला : प्रवक्ता

पणजी (एजेंसी)। गोवा के डाबोलिन एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का एक विमान (9W 2374) रनवे पर फिसल गया। विमान गोवा से मुबंई जा रहा था और टेक ऑफ के दौरान यह हादसा हुआ। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

loksabha election banner

हादसे के समय विमान में ही मौजूद एक यात्री ने कहा- मीडिया इस घटना को ऐसे दिखा रहा है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। यह बेहद भयावह था। इंजन में धमाका हो सकता था, मैं मर सकता था, मैं शिकायत दर्ज कराऊंगा।

एक अन्य यात्री ने कहा, घटना के बाद अगले 20-25 मिनट तक वहां कोई नहीं था। इसके बाद हमें कुछ कारें दिखाई दीं और उसके बाद भी उन्होंने 10 मिनट लिए। एक और यात्री ने हादसे के बारे में बात करते हुए कहा, हालात काफी नाजुक थे। वहां मदद के लिए कोई नहीं था, अथॉरिटी जवाब नहीं दे रही है। समझ नहीं आ रहा अब क्या करूं।

हालांकि इस घटना के बाद एयरपोर्ट को फिर से खोल दिया गया है। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि एकाएक लाइट्स जलने लगीं। आग देखने के बाद घबराहट में सभी लोग अपनी सीट से उठ खड़े हुए और विमान से निकलने की कोशिश करने लगे। विमान में सवार दूसरे यात्री ने कहा कि रनवे से फिसलने के बाद जब विमान का गेट खुला तो उतरने के दौरान वो गड्ढे में गिर गया और घायल हो गया।

गोवा में रनवे पर फिसलने के बाद 360 डिग्री घूमा जेट का विमान, देखें तस्वीरें

विमान में 154 यात्री और सात क्रू मेंबर सवार थे। जेट एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विमान रनवे से फिसल गया था।

प्रवक्ता ने बताया थोड़ी अफरा-तफरी की स्थिति जरूर बनी थी, लेकिन विमान में सवार सभी 154 यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद फिलहाल सुरक्षा अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रही है। एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन जेट एयरवेज हादसे की जांच करेगा।

पढ़ें- जेट एयरवेज ने बढ़ाई “बेस्ट फेयर्स फॉरएवर” ऑफर की समय सीमा, 990 रुपए में करें हवाई यात्रा

पढ़ें- गोएयर ने पेश किया क्रिसमस सेल ऑफर, 999 में कीजिए हवाई सफर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.