Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: अनंतनाग में 12 घंटे चली मुठभेड़, आतंकी ढेर, मेजर शहीद Kashmir News

सुरक्षाबल अातंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद जब मुठभेड़स्थल की तलाशी ले रहे थे तो जिंदा बचे आतंकियों ने दोबारा फायरिंग शुरु कर दी।

By ShashankpEdited By: Published: Mon, 17 Jun 2019 08:32 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2019 05:11 PM (IST)
Jammu Kashmir: अनंतनाग में 12 घंटे चली मुठभेड़, आतंकी ढेर, मेजर शहीद Kashmir News
Jammu Kashmir: अनंतनाग में 12 घंटे चली मुठभेड़, आतंकी ढेर, मेजर शहीद Kashmir News

अनंतनाग, जेएनएन। दक्षिण कश्मीर के बडूरा (अनंतनाग) में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकी मारा गया। इस दौरान एक मेजर भी शहीद हो गया, जबकि चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में दो कैप्टन रैंक के अधिकारी हैं। मुठभेड़ में आतंकी ठिकाना बना मकान पूरी तरह तबाह हो गया है।

loksabha election banner

शहीद की पहचान (29) मेजर केतन शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा, निवासी श्रद्धापुरी सेक्टर चार, कंकरखेड़ा, मेरठ के रूप में हुई है। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के अच्छाबल के बडूरा में तीन से चार आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र के पास रुके हुए हैं। इसका पता चलते ही सेना की 19 आरआर, राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने अभियान चलाया। सुबह करीब सात बजे जब जवान एक मकान के पास पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायङ्क्षरग कर दी। इस केबाद शुरू हुई मुठभेड़ में करीब सवा आठ 15 मिनट के लिए आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हुई। जवानों ने जैसे ही मकान में दाखिल होने का प्रयास किया, आतंकियों ने दोबारा गोली चला दी। इसमें एक मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी जख्मी हो गए। सुबह दस बजे एक बार फिर फायङ्क्षरग कुछ देर के लिए थमी, तो सुरक्षाबलों ने एक से दो आतंकियों को एक जगह जमीन पर गिरे देखा। दावा किया गया कि दो आतंकी मारे गए हैं।

जवानों ने भी इस पर अपनी फायङ्क्षरग रोकी तो आतंकी तुरंत उठे और उन्होंने मकान के एक अन्य हिस्से में अपनी पोजीशन ली और फायरिंग शुरू कर दी। दोपहर करीब दो बजे के करीब आतंकी ठिकाना बने मकान में एक जोरदार धमाका हुआ घर का अधिकांश हिस्सा आग की लपटों में घिर गया। इस दौरान कुछ जवान भी जख्मी हो गए। अलबत्ता, शाम छह बजे के करीब सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और करीब साढ़े छह बजे उन्होंने इस अभियान की समाप्ति का एलान कर दिया। इस बीच, अस्पताल मेें उपचाराधीन एक मेजर ने दम तोड़ दिया। अन्य चार की हालत भी गंभीर है।

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अपना ठिकाना 14 साल पहले मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के तत्कालीन डिवीजनल कमांडर शब्बीर बदूड़ी के मकान में बनाया था। दावा किया जाता है कि बदूड़ी का बेटा आतंकियों का ओवरग्राउंड वर्कर है। हालांंकि पुलिस ने अन्य आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानें तो वहां छिपे अन्य आतंकी भाग निकले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मकान के मलबे के नीचे किसी आतंकी के शव होने की बात से अभी इन्कार नहीं किया जा सकता।

कश्मीर पर आतंकी हमले का खतरा
आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की तरफ में मिले इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हाल ही में मारे गए अंसार गजावत उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं।

पाकिस्तान से आया हमले का अलर्ट
पाकिस्तान ने कश्मीर में हमले का अलर्ट भारत और अमेरिका के के साथ साझा किया है। इनपुट में कहा गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं। इनपुट में कहा गया है कि अलकायदा के आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि हमले का अलर्ट उसी जगह का है, जहां 14 फरवरी को सुरक्षाबलों के काफिले पर अत्मघाती हमला हुआ था।

पुलवामा में मार गिराए लश्कर के 2 आतंकी
इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। मुठभेड़ के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें आग लग गई। जान बचाने के लिए आतंकवादी गोलियां की बौछार करते हुए घर से बाहर निकले परंतु वहां मुस्तैदी से तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें वहीं मार गिराया।

अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
इससे पहले बुधवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो एएसआइ और तीन कांस्टेबल समेत 5 जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया। इस हमले में चार जवान, अनंतनाग के थाना प्रभारी और एक युवती सहित छह लोग घायल हो गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.