Move to Jagran APP

सिर्फ हॉलीवुड अभिनेत्रियां ही नहीं, ये बॉलीवुड सुंदरियां भी हुईं बुरी नजर की शिकार

हार्वे वाइंस्टीन पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। लेकिन उसकी नजर एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री पर भी थी। बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच के कई मामले सामने आ चुके हैं।

By Digpal SinghEdited By: Published: Fri, 15 Dec 2017 06:12 PM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2017 08:01 PM (IST)
सिर्फ हॉलीवुड अभिनेत्रियां ही नहीं, ये बॉलीवुड सुंदरियां भी हुईं बुरी नजर की शिकार
सिर्फ हॉलीवुड अभिनेत्रियां ही नहीं, ये बॉलीवुड सुंदरियां भी हुईं बुरी नजर की शिकार

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। एक विश्व सुंदरी जिसकी सुंदरता के पीछे पूरी दुनिया पागल है, जो लाखों दिलों पर राज करती है। इस सुंदरी ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड को भी कुछ हिट फिल्में दी हैं। भारत की इस सुंदरी पर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइंस्टीन की बुरी नजर थी और ये सुंदरी कोई और नहीं ऐश्वर्या राय हैं। ऐश्वर्या की पूर्व मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया था कि हार्वे ऐश्वर्या पर भी गलत नज़र रखता था। हालांकि इस पर अब तक ऐश्वर्या की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

loksabha election banner

ऐश्वर्या के इंटरनेशनल टैलेंटेड मैनेजर सिमोन शेफिल्ड ने बताया था कि मैं भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या की मैनेजर थी। एक बार हार्वे से बातचीत के दौरान मैंने पाया कि कैसे वो ऐश्वर्या से अकेले में मिलने के लिए बेताब था। मैनेजर ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया था कि वाइंस्टीन की कोशिश थी कि ऐश्वर्या रॉय उनसे अकेले में मिले, इसके लिए उन्होंने कई प्रयास भी किए थे।

सिमोन ने बताया था कि एक बार मीटिंग के बाद जब हार्वे के ऑफिस से बाहर निकलीं तो हार्वे ने उन्हें साइड में ले जाकर पूछा कि तुम ऐश्वर्या को अकेले छोड़ने का क्या लोगी। सिमोन की मानें तो हार्वे ने उन्हें ऐश्वर्या को अकेले न छोड़ने के लिए धमकी भी दी थी।

बता दें कि हार्वे वाइंस्टीन के बारे में हुए खुलासों के बाद बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेस सामने आई थीं और अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं को सामने रखा। इन अभिनेत्रियों ने सबके सामने आकर बॉलीवुड में हो रहे हैं कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

रिचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' हाल ही में रिलीज हुई है। ऋचा चड्ढा का कहना था कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने के लिए कहा जाता है। इतना ही नहीं उन्हें बताया जाता है कि इससे उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। अपने एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया था कि जब वो न्यूकमर थीं तो उन्हें भी ऐसा करने की सलाह दी गई थी, ताकि वो कम से कम वक्त में ज्यादा सफलता हासिल कर सकें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था।

ऋचा ने अपने साथ हुए एक वाकये के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं थी तो पीआर एजेंसी वाले ने पहले तो उन्हें किसी एक्टर को मैसेज करने के लिए कहा। इसके बाद एजेंसी ने उस हीरो को डेट करने के लिए भी सलाह दी थी। जब ऋचा ने कहा कि वो शख्स तो पहले से शादीशुदा है, तो फिर उन्हें एक क्रिकेटर को डेट करने को कहा गया था।

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर भी इस मुद्दे पर आवाज उठा चुकी हैं। स्वरा ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना का खुलासा किया था। स्वरा भास्कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्ट्री में अभी काफी नई थी। इस‍ फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट करके परेशान कर दिया था। वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा। पहले ही हफ्ते में वह प्यार और आपत्तिजनक बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा। यह डरावना था...'

स्वरा ने बताया, 'मैं बहुत छोटी और अकेली थी। मैं पैकअप के बाद लाइट बंद करके अपना मेकअप हटाती थी, ताकी वह समझे कि मैं सो गई हूं।' स्वरा ने कहा कि उस डायरेक्टर को उन्होंने यह भी बताया कि उनके इस तरह के व्यवहार से वह कितना परेशान हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। स्वरा ने कहा, 'आखिरकार मैंने एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर को कहा कि वह मेरे साथ हर वक्त कोई न कोई होना चाहिए।'

कंगना रनौत

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने खुलासा किया था कि संघर्ष के दिनों में उन्हें भी शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा था। कंगना ने कहा था कि ‘मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी जाल में फंस चुकी हूं। कंगना ने आगे कहा कि वह शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही था, लेकिन उन्होंने उसका नाम बताने से इनकार कर दिया।

राधिका आप्टे

एक्ट्रेस राधिक आप्टे भी अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना का जिक्र कर चुकी हैं। राधिका ने बताया था कि फिल्मेकर के साथ सोने की शर्त पर उन्हें एक्टिंग का रोल ऑफर किया गया था। एक्ट्रेस ने उस रोल को करने से मना कर दिया था।

राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'एक बार मुझे बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई। उसने एक मीटिंग के लिए कहा और पूछा कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ सो सकती हो? मैं हंसी और बोली- नहीं।'

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को भी इन सबसे गुजरना पड़ा था। इस कारण प्रियंका को भी 10 बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने खुद इस बात का खुलासा किया था।

इरफान खान

फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने के लिए सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी यौन शोषण का शिकार होना पड़ता है। #Metoo कैंपेन पर इरफान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दिनों में काम पाने के लिए उन्हें लोगों के द्वारा अजीब अजीब तरह के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

इरफान ने बताया कि मुझे भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कई बार औरतों के साथ-साथ मर्दों की ओर से भी ऑफर मिले। यह बहुत लोगों के साथ होता है और हर इंडस्ट्री में ऐसा होता है, इसमें सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड की बात नहीं है। इरफान ने आगे कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन ऐसा देश के अधिकतर क्षेत्रों में होता है।

एक इंटरव्यू में एक्टर रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने भी कास्टिंग काउच की बात स्वीकारी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.