Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FB यूजर्स में भारत ने US को पछ़ाड़ा, हर 6 सेकेंड में बनता है एक नया यूजर

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 05:00 PM (IST)

    फेसबुक यूजर्स के मामले में भारत ने अमेरिका को पछाड़ कर रख दिया है। आपको हैरत होगी कि हर छह सैकेंड में इसका एक नया यूजर्स बनता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    FB यूजर्स में भारत ने US को पछ़ाड़ा, हर 6 सेकेंड में बनता है एक नया यूजर

    नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। इंटरनेट डाटा की घटती दरें और सस्ते स्मार्टफोन की उपलब्धता से देश में इंटरनेट इस्तेमाल बढ़ा है। इसी की बदौलत अमेरिका को पछाड़ भारत फेसबुक यूजर्स के मामले में दुनिया में शीर्ष पर पहुंच गया है। अब दुनिया में फेसबुक इस्तेमाल करने वाला हर आठवां व्यक्ति भारतीय है। अब भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्‍या 24.1 करोड़ पहुंच गई है। वहीं अमेरिका में इसके यूजर्स की संख्‍या 24 करोड़ है। जबकि दुनियाभर में इसके यूजर्स की संख्‍या करीब 200 करोड़ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले छह माह में भारत में तेजी से फेसबुक यूजर्स की संख्‍या में इजाफा हुआ है। यह इजाफा 27 फीसद के करीब है। जून में फेसबुक का इस्‍तेमाल करने वाले कुल भारतीय करीब 19 फीसद थे। जबकि मौजूदा समय में कुल भारतीय यूजर्स में से 25 वर्ष से कम के करीब 50 फीसद यूजर्स हैं। वहीं अमेरिका की यदि बात करें तो वहां 12 फीसद सक्रिय फेसबुक यूजर्स बढ़े हैं। भारत में महिलाओं की तुलना में पुरुष फेसबुक के ज्‍यादा दिवाने हैं। यहां पर करीब 75 फीसद फेसबुक यूजर्स पुरुष ही हैं। जबकि अमेरिका में महिलाएं इसमें ज्‍यादा दिलचस्‍पी लेती हैं। वहां पर करीब 54 फीसद महिलाएं फेसबुक यूजर्स हैं।

    दुनिया में मौजूदा समय में फेसबुक के दो अरब, व्‍हाट्सएप के करीब 1.2 अरब, मैसेंजर के 1.2 अरब और इंस्‍टाग्राम के 70 करोड़ यूजर्स हैं। फेसबुक की ही यदि बात करें तो इसके प्रति यूजर्स के करीब 130 औसत फ्रैंड्स हैं। वहीं 83 फीसद ऐसे यूजर्स भी हैं जिनके फेसबुक फ्रैंड्स में उनके बच्‍चे शामिल हैं। लिहाजा ये यूजर्स पैरेंट्स के तौर पर फेसबुक का इस्‍तेमाल करते हैं। मोबाइल पर फेसबुक का इस्‍तेमाल करने वाले करीब 47 फीसद लोग हैं, जबकि हर छह सैकेंड में एक नया फेसबुक यूजर्स इससे जुड़ता है। यह तमाम आंकड़े अपने आप में बेहद दिलचस्‍प हैं।