Move to Jagran APP

US और UK की सेनाओं के मुकाबले ISIS सोशल मीडिया उपयोग करने में ज्यादा एडवांस- आर्मी चीफ नरवाने

इराक और इरान में आइएसआइएस 17वीं शताब्दी में भी अमेरिका और ब्रिटेन की 21वीं सदी की सेनाओं के मुकाबले सोशल मीडिया उपयोग करने में ज्यादा उन्नत था।

By Neel RajputEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 12:19 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 12:20 PM (IST)
US और UK की सेनाओं के मुकाबले ISIS सोशल मीडिया  उपयोग करने में ज्यादा एडवांस- आर्मी चीफ नरवाने
US और UK की सेनाओं के मुकाबले ISIS सोशल मीडिया उपयोग करने में ज्यादा एडवांस- आर्मी चीफ नरवाने

नई दिल्ली, एएनआइ। इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरवाने के मुताबिक आतंकी संगठन आइएसआइएस सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के मामले में अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं के मुकाबले ज्यादा उन्नत है। उन्होंने कहा कि इराक और सीरिया में आइएसआइएस 17वीं शताब्दी में भी अमेरिका और ब्रिटेन की 21वीं सदी की सेनाओं के मुकाबले सोशल मीडिया उपयोग करने में ज्यादा उन्नत था।

loksabha election banner

बता दें कि आर्मी चीफ ने इंडियन आर्मीज इंटरनेशनल सेमिनार (Indian Army's International Seminar) में यह बात कही। यह सेमिनार भूमि युद्ध की विशेषताओं को बदलना और सेना पर इसका प्रभाव (Changing characteristics of land warfare and its impact on the military) पर आधारित है। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि हम एक वायरस मुक्त सेमिनार में हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बालाकोट हवाई हमला दिखाता है कि अगर कोई निपुण है तो जरूरी नहीं कि बढ़ते तनाव के कारण हमेशा युद्ध हो ही। उन्होंने आगे कहा कि चीन पिछले कई दशकों से वास्तविक कट्टर युद्धों में शामिल नहीं हुआ है। फिर भी उसकी सेना लगातार ऐसा प्रदर्शन करती रही है जो उसकी आभा एक ताकतवर के रुप में दिखाती है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले छल सेनाध्यक्ष नरवाने ने नियंत्रण रेखा पर बर्फ से ढकी अग्रिम सैन्य चौकियों पर तैनात जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों को दुशमन की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.