Move to Jagran APP

IIM Indore का अंतरराष्ट्रीय पैकेज बढ़ा, 63.45 लाख सालाना की नौकरी

आईआईएम इंदौर ने सोमवार को अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार अंतरराष्ट्रीय पैकेज में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 02:47 PM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 02:48 PM (IST)
IIM Indore का अंतरराष्ट्रीय पैकेज बढ़ा, 63.45 लाख सालाना की नौकरी
IIM Indore का अंतरराष्ट्रीय पैकेज बढ़ा, 63.45 लाख सालाना की नौकरी

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आईआईएम इंदौर ने सोमवार को अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार अंतरराष्ट्रीय पैकेज में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जहां करीब 39 लाख रुपए का उच्चतम पैकेज था, वहीं इस बार यह आंकड़ा 63 लाख 45 हजार रुपए सालाना तक पहुंच गया है।

loksabha election banner

2016-18 बैच के 624 विद्यार्थियों का चयन करने के लिए 200 कंपनियां आई थीं, जिनमें पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम (पीजीपी) के 443, पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम मुंबई कैंपस के 68 और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम (आईपीएम) के 113 विद्यार्थी शामिल हैं।

हालांकि प्लेसमेंट में घरेलू कंपनियों ने पैकेज में कमी की है। करीब 33 लाख का सालाना पैकेज मिला है, जो पिछले साल 35 लाख तक पहुंचा था। पीजीपी छात्रों के औसत पैकेज में 12 फीसदी बढ़ोतरी हुई, जो 18 लाख रुपए है जबकि आईपीएम करने वाले विद्यार्थियों के पैकेज में 21 फीसदी बढ़ोतरी हुई। औसत पैकेज 15 लाख रुपए सालाना है।

तीन सेक्टर की कंपनियां आगे

मार्केटिंग, कंसल्टिंग और फाइनेंस सेक्टर हैं। खास बात यह है कि हर साल इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां विद्यार्थियों के चयन के लिए इंस्टिट्यूट पहुंचती हैं। 455 विद्यार्थियों को इन कंपनियों ने नौकारियां दी हैं।

- फाइनेंस सेक्टर : रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, यस बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ अमेरिका समेत कई कंपनियां।

- कंसल्टिंग : डिलोइट, ईएक्सएल सर्विस, इन्फोसिस मैनेजमेंट कंसल्टिंग, केपीएमजी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप आदि।

- सेल्स एंड मार्केटिंग : डाबर, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोका-कोला, पेप्सी, टाटा स्टील आदि।

- आईटी : विप्रो, एचसीएल, आईबीएम, गूगल, एलएंडटी इन्फोटेक, इन्फोसिस आदि।

- जनरल मैनेजमेंट : पेटीएम, रिलायंस, इंडिया मार्क्ट, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, माइक्रोलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि शामिल।

इन सेक्टर ने दी नौकरियां

फाइनेंसः 27

कंसल्टिंग एंड स्ट्रेटेजीः 24

सेल्स एंड मार्केटिंगः 22

जनरल मैनेजमेंटः 10

आईटी सेक्टरः 10

एचआर एंड ऑपरेशनः 7

(आंकड़े प्रतिशत में)

कई कंपनियां पहली बार

2016-18 बैच का प्लेसमेंट काफी अच्छा हुआ है। कई कंपनियां पहली बार चयन के लिए आई हैं। इंटरनेशनल पैकेज में बढ़ोतरी हुई है। औसत पैकेज भी काफी अच्छा मिला है।

-ऋषिकेश टी. कृष्णन, डायरेक्टर, आईआईएम इंदौर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.