भारतीयों ने पिछले 1 साल में स्विगी से 3.3 करोड़ प्लेट इडली मंगाई, दक्षिण के व्यंजन की लोकप्रियता का चला पता
कंपनी ने बताया कि हैदराबाद में केवल स्विगी उपयोगकर्ताओं ने पिछले 12 महीनों में छह लाख रुपये की इडली मंगाईं। स्विगी का यह विश्लेषण 30 मार्च 2022 से 25 मार्च 2023 तक के आंकड़ों पर आधारित है। (जागरण - फोटो )