मैड्रिड/नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Woman Robbed in Spain स्पेन की राजधानी मैड्रिड के सबसे प्रतिष्ठित होटलों में से एक हिल्टन होटल में एक भारतीय महिला बिना पासपोर्ट के फंसी हुई है। महिला ने बताया कि उसके पास पासपोर्ट था, लेकिन कुछ लुटेरों ने पासपोर्ट सहित उसका सारा सामान चुरा लिया। अब महिला अपनी मदद के लिए भारत सरकार से मदद मांग रही है।
यूपी के नोएडा की रहने वाली है महिला
स्पेन में फंसी पीड़िता उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली जसमीत कौर है जो बिजनेस ट्रिप पर मैड्रिड गई थीं। मैड्रिड में जब वे होटल में गईं तो कुछ लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और उसका सारा सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद महिला का पासपोर्ट भी न बचने के चलते अब वह फंस गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए मांगी मदद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज में अपनी आपबीती सुनाते हुए महिला ने आरोप लगाया कि इस संकट की घड़ी में कोई भी मदद नहीं कर रहा है। भारत सरकार से मदद मांगते हुए उन्होंने कहा कि मैं दर-दर भटक रहा हूं, लेकिन अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। महिला ने कहा कि स्पेन में भारतीय दूतावास कई दिनों से मेरी शिकायतों को दबा रहा है। उन्होंने बताया कि मैड्रिड में निकटतम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद, दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जयशंकर और पीएम मोदी से मदद की मांग
कौर ने आरोप लगाया कि उन्होंने स्पेन में अन्य भारतीय राजनयिकों से शिकायत की लेकिन कोई उनकी एक नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि महिलाएं दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। कौर ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर, विदेश मंत्रालय, भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से मदद की मांग की है।