Move to Jagran APP

Indian Railway: दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए आज से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत में कोरोना के नए मामले रोजाना रिकॉर्ड बना रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसकी वजह से प्रवासी कामगार लगातार पलायन कर रहे हैं।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 03:28 PM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 03:28 PM (IST)
उत्तर रेलवे दिल्ली से दरभंगा, आनंद विहार से सीतामढ़ी और दिल्ली से गया स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और सख्त पाबंदियां लगी हुई हैं। इसको देखते हुए दिल्ली और मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासी पलायन कर रहे हैं। प्रवासियों की मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें दिल्ली से दरभंगा, आनंद विहार से सीतामढ़ी और दिल्ली से गया शामिल है। बता दें कि ये स्‍पेशल ट्रेन यूपी के सभी बड़े स्‍टेशन पर रुकेंगी।

loksabha election banner

यहां देखें पूरी लिस्ट

- दिल्ली से दरभंगा

ट्रेन नंबर: 04484 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

चलने का समय: दिल्ली से 21.4.2021 को 23.00 बजे

पहुंचने का समय: 22.4.2021 को 23.00 बजे।

श्रेणी: 3 टियर वाता, शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित)

ठहराव: मुरादाबाद, रामपुर बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा. मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हैयाघाट और लहरिया सराय सट्शन।

- आनंद विहार से सीतामढ़ी

ट्रेन नंबर: 04486 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन

चलने का समय: दिल्ली से 22.4.2021 को 23.00 बजे

पहुंचने का समय: 23.4.2021 को 02.00 बजे।

श्रेणी: शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित)

ठहराव: पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोशैगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

- नई दिल्ली से गया

ट्रेन नंबर: 04488 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन

चलने का समय: दिल्ली से 23.4.2021 को 23.15 बजे

पहुंचने का समय: 24.4.2021 को 14.25 बजे।

श्रेणी: शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित)

ठहराव: अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, भरवारी, प्रयाग राज, विन्ध्याचल, पं॰ दीन दयाल उपाध्याय जं., भाभूआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेयरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू स्टेशनों पर रुकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.