Move to Jagran APP

IIM अहमदाबाद ने लंदन बिजनेस स्‍कूल को छोड़ा पीछे, इस वजह से बना अव्‍वल

दुनिया की सबसे नामी प्रबंधन संस्थाओं में शुमार लंदन बिजनेस स्कूल इस सूची में दसवें स्थान पर है। तमाम वजहों में शायद यह भी एक कारण है कि विदेशी शिक्षण संस्थानों से भारतीय छात्रों का मोहभंग हो रहा है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 10:46 AM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 01:01 PM (IST)
IIM अहमदाबाद ने लंदन बिजनेस स्‍कूल को छोड़ा पीछे, इस वजह से बना अव्‍वल
IIM अहमदाबाद ने लंदन बिजनेस स्‍कूल को छोड़ा पीछे, इस वजह से बना अव्‍वल

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की हालिया रैंकिंग के मुताबिक भले ही दुनिया का सबसे अच्छा प्रबंधन संस्थान स्विट्जरलैंड की यूनिवर्सिटी सेंट गैलेन हो, लेकिन यहां से निकलने वाले ग्रेजुएट्स की कमाई के मामले में यह संस्थान चौथे पायदान पर है। अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के भारतीय प्रबंध संस्थान इस मामले में क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र दुनिया की बाकी प्रबंधन संस्थाओं से पढ़े छात्रों के मुकाबले अधिक वेतन पाते हैं।

loksabha election banner

दुनिया की सबसे नामी प्रबंधन संस्थाओं में शुमार लंदन बिजनेस स्कूल इस सूची में दसवें स्थान पर है। तमाम वजहों में शायद यह भी एक कारण है कि विदेशी शिक्षण संस्थानों से भारतीय छात्रों का मोहभंग हो रहा है। मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से घटी है।

ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में घट रहे भारतीय छात्र

ब्रिटेन की माइग्रेशन एडवाइजरी कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इसमें छात्रों का स्पॉन्सर लाइसेंस खत्म होने, कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी के ऑफर में बदलाव और भारतीय मीडिया में ब्रिटेन के शिक्षण संस्थानों की प्रतिकूल रिर्पोटिंग बड़ी वजहें हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल टाइम्स की उपरोक्त रिपोर्ट भी अहम कारणों में शामिल हो सकती है, कि जब अपने ही देश में बेहतर शिक्षण संस्थान हैं तो विदेश क्यों जाना।

ग्‍लोबल लीडर्स हैं आइआइएम एल्‍यूमनी
भारतीय प्रबंधन संस्‍थान से पासआउट छात्र विश्‍व की बड़ी कंपनियों में शीर्ष ओहदे पर हैं। आइआइएम कलकत्‍ता से प्रबंधन की पढ़ाई करने वाली इंदिरा नूई पेप्‍सीको की सीईओ हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्‍कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर ऑफ फाइनेंस रघुराम राजन ने भी आइआइएम अहमदबाद से प्रबंधन की शिक्षा प्राप्‍त की। इनके अलावा मास्‍टर कार्ड के अध्‍यक्ष व सीईओ अजय पाल सिंह बांगा भी आइआइएम अहमदाबाद से पासआउट हैं। एक्‍सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा ने भी आइआइएम अहमदाबाद से पढ़ाई की। इनके अतिरिक्‍त आआइएम से पासआउट कई बड़ी हस्‍तियां भारतीय और विदेशी कंपनियों की बागडोर संभाल रही हैं।

प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वाधिक आय दिलाने वाले विद्यालय

विद्यालय

भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद

देश

भारत

कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट

औसत आय

1.20

विद्यालय

भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलुरु

कोर्स

भारत पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट

औसत आय

1.18

विद्यालय

1. भारतीय प्रबंध संस्थान कोलकाता

कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट

औसत आय

1.11

विद्यालय

2. सेंट गैलेन यूनिवर्सिटी

देश

स्विट्जरलैंड

कोर्स

एमए इन स्ट्रेटजी एंड इंटरनेशनल मैनेजमेंट

औसत आय

1.08

 

विद्यालय

3. डब्ल्यूएचयू बीशिम

देश

जर्मनी

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

1.01

विद्यालय

4. एचईसी पेरिस

देश

फ्रांस

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

0.96

विद्यालय

5. एचएचएल लीपजिग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

देश

जर्मनी

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

0.95

विद्यालय

6. एसेक बिजनेस स्कूल

देश

फ्रांस/सिंगापुर

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

0.93

 

विद्यालय

7. फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट

देश

जर्मनी

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

0.93

 

विद्यालय

8. लंदन बिजनेस स्कूल

देश

ब्रिटेन

कोर्स

एमएससी इन मैनेजमेंट

औसत आय

0.89

नोट : औसत आय ग्रेजुएशन के तीन वर्ष बाद से आंकी गई है। (आय लाख डॉलर में) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.